हजारीबाग : सदर प्रखंड कमिटी के तत्वावधान में भारत जोड़ो यात्रा कार्यक्रम अमनारी गांव से चलकर सिलवार चौक पर भारत जोड़ो यात्रा सभा में तब्दील हो गई और वंहा नफरत छोड़ो भारत जोड़ो तथा वाह रे मोदी तेरा खेल 200 रूपए सरसो तेल बहुत हुई मंहगाई की मार नही चाहिए जुमलों की सरकार के जोरदार नारे लगाए गए ।
कार्यक्रम का नेतृत्व प्रखंड के अध्यक्ष अजित सिंह ने किया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार यादव ने कहा कि देश नफरत से नही मुहब्बत से चलता है । भाजपा के शासन काल में अमीर अधिक अमीर और गरीब अधिक गरीब हो रहें हैं । हमारे पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के कुशल नेतृत्व में कन्याकुमारी से काश्मीर तक की 3,750 किलोमीटर की लम्बी राष्ट्रव्यापी भारत जोड़ो यात्रा कार्यक्रम जारी है जो पुरी तरह से राष्ट्र हित में है । उसी तर्ज पर झारखंड प्रदेश के सभी 24 जिलों में प्रखंड, पंचायत से बुथ स्तर तक जारी रहेगा ।
इस अवसर कार्यक्रम के प्रभारी शशि मोहन सिंह ने मोदी सरकार का विरोध करते हुए कहा कि जब से मोदी सरकार आई है तब से मंहगाई चरम पर है रसोई गैस सिलेंडर का मुल्य 400 रूपए से बढ़कर 1200 रूपए हो गए हैं और पेट्रोल डीजल का मुल्य 100 रूपए पार कर गई है । कार्यक्रम का संचालन जिला मीडिया प्रभारी निसार खान तथा धन्यवाद ज्ञापन सरपंच राजेन्द्र महतो ने किया ।
भारत जोड़ो यात्रा कार्यक्रम नगर अध्यक्ष मनोज नारायण भगत, कैलाश पति देव, कलावती देवी, ज्ञानी प्रसाद मेहता, केडी सिंह, ललितेश्वर प्रसाद चौधरी, कृष्णा किशोर प्रसाद, गुड्डू सिंह, राजीव कुमार मेहता, दिलीप कुमार रवि, सदरूल होदा, राजेश गुप्ता, इदरिश अंसारी, सुदेश पासवान, हनीफ अंसारी, जलील मियां, इकरार अंसारी, असगर अली, शैबून निशा, ऐशा खातून, शहजादी परवीन के अतिरिक्त सैकड़ों ग्रामीण महिला तथा पुरूष कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल थे ।
Leave a comment