धनबाद : नया बाज़ार प्रीमियर लीग के मुकाबले में RW और NB इंडियंस ने अपने अपने मैच जीते टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी RW की टीम 15 ओवर में 5 विकेट पर 190 रन का विशाल स्कोर बनाया RW की ओर से रौशन ने नाबाद 73 रन की पारी मसब ने नाबाद 53 रन की पारी मानव पांडे 25 रन की पारी खेली BD की और से गेंदबाजी करते हुए निशी खान ने 2 विकेट और संतोष कुमार ने भी 2 विकेट लिया जवाबी पारी खेलने उतरी BD की टीम 15 ओवर में 179 ही बना पाई 9 विकेट खोकर BD की ओर से तेजा रेड्डी ने NPL क्रिकेट का दूसरा शतक ठोक इतिहास रच डाला लेकिन अपने टीम जीत नही दिला पाया तेजा रेड्डी ने 103 रन की पारी खेली और कोई भी बल्लेबाज नही चल पाया RW की और से अमित कुमार ने 3 विकेट और गुलाम अनवर ने 2 विकेट लिए मैच का मैन ऑफ दी मैच रौशन सिंह को दिया गया एक अन्य मुकाबले में NB indians ने YK स्टार को 6 विकेट से हराया मैन ऑफ दी मैच राजा को दिया गया। अंक तालिका में NB इंडियंस पहले स्थान पर पहुंच गई वहीं RW तीसरे स्थान पर पहुंच गई
Leave a comment