धनबाद केंदुआडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत गन साडी चार नंबर में सीआईएसएफ एवं केंदुआ थाना की संयुक्त टीम के द्वारा अवैध कोयले धंधे का किया गया उद्भेदन वइसी दौरान भारी मात्रा में अवैध कोयला बरामद किया गया बताते चले 8 हाईवा कोयले को जेसीबी लगाकर लोड कर सीआईएसएफ की टीम दूसरे स्थान पर ले गई धनबाद में कोयले का काला खेल लगातार धड़ले से चल रहा है कोयला माफियाओं का मनोबल बढ़ता जा रहा इस अवैध कोयला की धंधे पर अंकुश लगाना अति महत्वपूर्ण है वही मुख्यमंत्री ने द्वारा बयान आया है अवेध मुहाने को बंद किया जाने की प्रक्रिया जोरो पर है
Leave a comment