आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्कूल के छात्र- छात्राओं द्वारा भारत के मानचित्र को मानव श्रृंखला द्वारा प्रदर्शित किया गया। इसके अतिरिक्त विद्यालय के छात्र- छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम किये गए। जिनमें ध्वजारोहण “सारे जहाँ से अच्छा, हिन्द देश के निवासी, सुन मितवा तथा मिक्स देश-भक्ति गानों का प्रदर्शन विद्यालयी छात्र एवं छात्राओं द्वारा किया गया। छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार की वेशभूषा में सुसज्जित होकर गणतंत्र दिवस का सम्मान बढ़ाया। जिनमें महात्मा गाँधी, जवाहर लाल नेहरू, चन्द्र शेखर आजाद, मौलाना अब्दुल कलाम आजाद तथा लक्ष्मीबाई इत्यादि थे। कार्यक्रम के समापन के उपरान्त विद्यालयी प्राचार्या फरहा फातमी एवं सचिव अहमद अली ने छात्र-छात्राओं की काफी प्रशंसा की एवं सभी को पुरस्कृत किया । इस कार्य के सफल संचालन में हसरत अली, आकाश उपाध्याय, रोशन अग्रवान, दीपक मेहता, मो० मोही उद्दीन, मेहताब आलम, महदी हसन, मो० शफीक, अनिकेत कुमार, महमूदुल हसन, अभिषेक राज़, साले हा मैम: मनोज कुमार प्रसाद का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
Leave a comment