रिपोर्ट :-अमर गोस्वामी
लोहरदगा : पुलिस कप्तान आर रामकुमार द्वारा मंगलवार को बगड़ू थाना का वार्षिक निरीक्षण किया। सर्वप्रथम पुलिस कप्तान को पुलिस के जवानों द्वारा सलामी दी गई। निरीक्षण के क्रम में बगड़ू थाना परिसर का भ्रमण कर जवानों के बैरक, मोर्चा, भवन आदि का मुआयना किए तथा सुरक्षा संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। थाना के सभी अपराध अभिलेख का बारी बारी से अवलोकन कर पाई गई त्रुटि में सुधार संबंधी जानकारी दिए।

हाल के दिनों में उग्रवादियों के विरूद्ध आभियान चलाया गया था उसमे उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुए थाना प्रभारी के कार्यों की प्रशंसा भी किए। उग्रवादियों के विरूद्ध सूचना तंत्र को मजबूत करने एवं मददगारों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु भी निर्देश दिया गया। निरीक्षण में एसडीपीओ बीएन सिंह सर्किल इंस्पेक्टर किस्को मंटू कुमार, बगड़ू थानेदार विश्वजीत कुमार सिंह समेत पुलिसकर्मी वो जवान उपस्थित थे।

Leave a comment