धनबाद सरायढेला थाना क्षेत्र स्थित पीके राय कॉलेज परिसर में बुधवार की सुबह जाने-माने रिकवरी एजेंट उपेंद्र सिंह को बाइक पर सवार हमलावरों ने गोली मार दी। बताया जाता है कि बैंक मोड़ थाना क्षेत्र निवासी रिकवरी एजेंट उपेंद्र सिंह अपने बच्चे को छोड़ने के लिए कॉलेज छोड़ने गए थे। जहां परिसर के भीतर बाइक पर सवार दो हमलावर युवक ने उन्हें गोली मार दी। आनन-फानन में लोगों की मदद से उन्हें एसएनएमएमसीएच पहुंचाया गया है। वही स्थिति को नाजुक देखते हुए शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने असरफी हॉस्पिटल रेफर कर दिया इसके बाद उनकी मौत हो गई इसी क्रम में मृतक उपेंद्र सिंह को शहीद निर्मल महतो पोस्टमार्टम हाउस लाकर पोस्टमार्टम कराया गया उनकी लाश को परिजनों के हवाले कर दिया गया धनबाद में बेखौफ अपराधी होते जा रहे हैं आए दिन किसी न किसी की हत्या हो रही है जिला प्रशासन को चाहिए कि इस मामले में तत्परता के साथ अपराधी को पकड़कर जेल भेजे
Leave a comment