Jharkhand

आईसेक्ट विश्वविद्यालय में स्कूल ऑफ डिजिटल लर्निंग की हुई शुरूआत

Share
Share
Khabar365news

हजारीबाग। प्रधानमंत्री के डिजिटल स्कूल कांसेप्ट के तहत आईसेक्ट विश्वविद्यालय, हजारीबाग में स्कूल ऑफ डिजिटल लर्निंग की शुरुआत मंगलवार को की गई। मटवारी स्थित विश्वविद्यालय के सिटी कैंपस में विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ पीके नायक, कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद, स्कूल ऑफ डिजिटल लर्निंग के डायरेक्टर रविकांत कुमार व सीएस एंड आईटी डीन डॉ बिनोद कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर इसका उद्घाटन किया। मौके पर आईसेक्ट विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ पीके नायक ने कहा कि प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया के ख्वाब को हकीकत में तब्दीली की दिशा में आईसेक्ट विश्वविद्यालय की ओर से एक कदम बढ़ाया गया है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के इस पहल से ना सिर्फ शहरी बल्कि बड़े पैमाने पर ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए भी लाभकारी साबित होगा। वहीं कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद ने बताया कि फिलहाल स्कूल ऑफ डिजिटल लर्निंग के तहत डिप्लोमा कोर्सों की शुरुआत की जा रही है। आने वाले समय में इसमें स्नातक एवं स्नातकोत्तर के पाठ्यक्रम भी शामिल किए जाएंगे। स्कूल ऑफ डिजिटल लर्निंग के डायरेक्टर रविकांत कुमार ने कहा कि स्कूल ऑफ डिजिटल लर्निंग के तहत ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित होंगी। साथ ही इसमें फ्रेंच, जर्मन, स्पैनिश जैसे विदेशी भाषाओं का भी आने वाले समय में प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसकी जानकारी विद्यार्थियों को अखबारों, विश्वविद्यालय के वेबसाइट या अन्य माध्यमों से दे दी जाएगी। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति के स्किल आधारित पाठ्यक्रम जोड़ने की बात कही जा रही है, जिसके मद्देनजर स्किल आधारित पाठ्यक्रम भी स्कूल ऑफ डिजिटल लर्निंग के तहत जोड़ा गया है।

मौके पर ये रहे मौजूद
विश्वविद्यालय में स्कूल ऑफ डिजिटल लर्निंग के उद्घाटन मौके पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ पीके नायक, कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद, स्कूल ऑफ डिजिटल लर्निंग के डायरेक्टर रविकांत कुमार, सीएस एंड आईटी डीन डॉ बिनोद कुमार, एआर माधवी मेहता, डॉ रूद्र नारायण, डॉ अरविंद कुमार, डॉ रोज़ीकांत, डॉ सीता राम शर्मा, डॉ श्वेता सिंह, एसएनके उपाध्याय, नेहा सिन्हा, रितेश कुमार, चंदा प्रसाद, डॉ सत्य प्रकाश, डॉ दिवाकर प्रसाद निराला, डॉ पूनम चंद्रा, डॉ कविता सिन्हा, उदय रंजन, संजय कुमार दांगी, प्रीति वर्मा, प्रीति व्यास, सुरेश महतो, अजय वर्णवाल, रवि रंजन, एकता कुमारी, कुमारी काजल सोनी, मनीष कुमार, मनीषा कुमारी, नीतू कुमारी, पंकज प्रज्ञा, प्रिया कुमारी, पूजा सिंह, राहुल राजवार, ऋचा, सबिता कुमारी, तारा प्रसाद, बुलबुल कुमारी, विनिता कुमारी, डॉ सोनी मेहता, डॉ गीता कुमारी, राहुल कुमार, उमा कुमारी, शीत गंगा, मो शमीम अहमद, सौरभ सरकार, रंजू कुमारी, सौरभ कुमार, शालू सिन्हा, चांदनी कुमारी, ज्योति कुमारी, निशा कुमारी, बबीता रॉय, चंदन कुमार, राज शर्मा, अनिल राणा, अमित कुमार, राजेश कुमार, राजीव रंजन, धीरज कुमार सोनी, अनवारुल होदा, जयंत कुमार, रानी भट्टाचार्य, मीना राणा, अराधना कुमारी, कुमारी नेहा, रंजीत यादव, अनुकंपा गुप्ता, विन्नी प्रिस्का टोप्नो, पूर्णिमा कुमारी समेत विश्वविद्यालय के सभी प्राध्यापक-प्राध्यापिकाओं व कर्मियों की मौजूदगी रही।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Categories

Calender

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031







Related Articles
BreakingJharkhand

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज पहुचेंगी धनबाद, IIT-ISM में 20 गोल्ड मेडेलिस्ट को देंगी डिग्रीयां

Khabar365newsराष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज IIT-ISM धनबाद पहुंचेंगी, जहां वह मुख्य अतिथि के...

BreakingJharkhand

झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू, हंगामेदार होने के मिल रहे संकेत

Khabar365newsझारखंड : झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू होने वाला...

BreakingJharkhandRamgarh

पर्यटन विकास एवं डीएमएफटी के तहत हो रहे विकास कार्यों की उपायुक्त ने की समीक्षा

Khabar365newsरामगढ़ : रामगढ़ बुधवार को उपायुक्त रामगढ़ श्री फैज अक अहमद मुमताज...