हजारीबाग: सदर पुलिस ने घर में घुसकर सामान चोरी के आरोप में दर्ज कराया गए कांड मे जिसमें समान को बरामद करके अभियुक्त राजू कुमार पिता विनोद राम पता कुम्हार टोली को सदर थाना कांड संख्या 136/25 को न्यायिक दूसरा अभियुक्त दानिश मलिक उर्फ जाजी जो काफी दिनों से फरार चल रहा था सदर थाना कांड संख्या 485/20 का अभियुक्त है उसे भी हिरासत में भेज दिया है। बताते हैं कि सदर पुलिस लगातार इस तरह की कार्रवाई कर रही है अभी कुछ दिन पहले भी कई वारंटी को जेल भेजा है। सदर प्रभारी सुभाष सिंह ने बताया कि इस तरह की कार्रवाई लगातार चलेंगी और कोई भी फरार अभियुक्त बच नहीं पाएगा और साथ ही साथ नशा पर अंकुश लगाने में सदर पुलिस प्रगतिशील है। प्रभारी ने कहा कि नशीले पदार्थ के खरीद बिक्री पर अंकुश को लेकर लगातार छापामारी की जा रही है और मेरे क्षेत्र से इस तरह का कोई भी कारोबारी या नशा करने वाला बच नहीं पाएगा।
Leave a comment