केरेडारी प्रखंड के घाघरा डैम में बाहर से घूमने आए दो ब्यक्तियों के डूब जाने से मौत । अभी भी दोनों वहीं डूबे हुए हैं।जो जानकारी मिल रही है उसके अनुसार नहाने के क्रम में पैर फिसलने से एक ब्यक्ति गिरने लगा जिसे बचाने के क्रम में दूसरा ब्यक्ति भी ऊपर से गिर गया ।गिरने से दोनों चट्टानों से टकराते हुए नीचे गिर गए ,जिससे दोनों की मौत हो गयी है
Leave a comment