बिहार की राजधानी पटना में बुधवार रात को एक दर्दनाक हादसा हुआ। वाहन चेकिंग के दौरान एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने पुलिसकर्मियों को कुचल दिया। इस घटना में एक महिला सिपाही की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि एक दारोगा और दूसरी महिला सिपाही गंभीर रूप से घायल हैं। घटना एसके पुरी थाना क्षेत्र के अटल पथ की है। यहां रात के समय वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। उसी दौरान एक स्कॉर्पियो तेज रफ्तार में आई और पहले से खड़ी एक गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के साथ ही पुलिसकर्मियों को रौंदते हुए गाड़ी निकल गयी। जिस गाड़ी से यह घटना हुई, उस पर बीजेपी का स्टीकर लगा हुआ था। हादसे के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने पूरे शहर में नाकेबंदी कर कुछ घंटों के अंदर उसे पकड़ लिया।
Leave a comment