मांडर : थाना क्षेत्र के टांगरबसली रेलवे स्टेशन के पास बबलू अंसारी उर्फ नबी हुसैन अंसारी नामक युवक को एक अपराधी ने गोली मारकर घायल कर दिया। मांडर के एक निजी अस्पताल में उसका चल रहा है। घटना सोमवार रात लगभग साढ़े सात बजे की है।
जानकारी के अनुसार बेड़ो थाना क्षेत्र के चचकोपी गांव निवासी बबलू अंसारी रांची से ट्रेन से लौटने के बाद टांगरबसली के गुलजार मुहल्ले में एक घर में रखी अपनी बाइक बाहर निकाल रहा था।
उसी दौरान एक अपराधी उसे नजदीक से गोली मारकर फरार हो गया। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने घायल बबलू अंसारी को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी है।
Leave a comment