संगठन विस्तार के तहत किया गया जिला समिति का गठन
हजारीबाग : पत्रांक 56/025 के आलोक में जिला समिति की अनुशंसा पर पार्टी के निर्देशानुसार हजारीबाग जिला अंतर्गत वर्ग संगठनों के पुनर्गठन की प्रक्रिया के तहत अल्पसंख्यक मोर्चा, हजारीबाग जिला समिति का गठन किया गया। इस क्रम में मो० सरफराज अहमद को अल्पसंख्यक मोर्चा का हजारीबाग जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
अपनी नियुक्ति पर खुशी जाहिर करते हुए मो० सरफराज अहमद ने कहा कि पार्टी नेतृत्व ने जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है, उसे वे पूरी ईमानदारी, निष्ठा और समर्पण के साथ निभाएंगे। उन्होंने कहा, “मैं संगठन की मजबूती, अल्पसंख्यक समुदाय की भागीदारी और पार्टी की नीति को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सक्रिय भूमिका निभाऊंगा।”
सरफराज अहमद ने जिला अध्यक्ष संजीव कुमार बेदिया की नेतृत्व क्षमता की भी सराहना करते हुए कहा कि जबसे बेदिया ने जिला अध्यक्ष का पदभार संभाला है, संगठन में नई ऊर्जा का संचार हुआ है। उन्होंने कहा कि जिले में पार्टी की पकड़ मजबूत हो रही है और बड़ी संख्या में लोग पार्टी से जुड़ रहे हैं।
इस मौके पर उन्होंने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जनहितैषी योजनाएं और विकास कार्यों ने जनता के बीच गहरी पैठ बनाई है। खासकर गरीब, आदिवासी, अल्पसंख्यक और पिछड़े वर्गों के लिए चलाई जा रही योजनाओं से आम लोग लाभान्वित हो रहे हैं और सरकार के प्रति विश्वास भी बढ़ा है।
Leave a comment