
रांची । हरियाणा के कुरुक्षेत्र में अंतर्राज्यीय युवा विनिमय कार्यक्रम (२३ से २६ जुलाई) में पूरे देश के २८ राज्यों तथा केंद्र शासित राज्यों से कुल ९०० प्रतिभागियों के साथ आयोजित समारोह उत्साह एवम उल्लास के साथ सम्पन्न हो गया।

समारोह का उद्घाटन हरियाणा सरकार के खेलकूद एवम युवाकार्य विभाग के मंत्री गौरव गौतम ने २३ जुलाई २०२५ को किया एवम समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी उपस्थित रहें।
झारखंड राज्य से २५ सदस्यीय दल उक्त समारोह में शामिल हुआ एवम सभी प्रतिभागियों ने झारखंड के लोक नृत्य एवं लोक संगीत के माध्यम से कुरुक्षेत्र में जीवंत प्रदर्शन किया ।
एलोकेशन में झारखंड राज्य के तीन प्रतिभागियों ने अपने भाषण में झारखंड की ऐतिहासिक विरासत, महापुरुषों के बारे में उनका योगदान,कला संस्कृति, गीत संगीत, खान पान, जीवन शैली, पर्व त्यौहार सहित कई प्रमुख पर्यटन स्थलों के बारे में बताया।
पूरे समारोह में सभी राज्यों के प्रतिभागियों के प्रतिभा का मूल्यांकन कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के विभिन्न विधाओं के विशेषज्ञ निर्णायक मंडल ने मूल्यांकन करते हुए लोक संगीत, लोक नृत्य, एलोकेशन एवम दलों के अनुशासन, समय पालन के साथ टीम भावना को सामूहिक रूप से अंक प्रदान किया। अन्तिम परिणाम की घोषणा निर्णायक मंडल द्वारा किया गया।
अन्तिम परिणाम में प्रथम मेघालय, द्वितीय लद्दाख एवम तृतीय झारखंड राज्य के नामों की घोषणा की
विजेता टीम को हरियाणा सरकार के युवा सशक्तिकरण एवम उधमिता विभाग के प्रधान सचिव राजीव रंजन, आई ए एस द्वारा विजेता ट्रॉफी प्रदान किया गया एवम विजेता टीम के सभी सदस्यों को स्मृति चिन्ह एवम प्रमाण पत्र दिया गया।
झारखंड राज्य के इस विशेष उपलब्धि पर झारखंड के खेल निदेशक शेखर जमुआर, अवर सचिव राजेश कुमार, राज्य एन एस एस पदाधिकारी डॉ ब्रजेश कुमार ने अंतर्राज्यीय युवा विनिमय कार्यक्रम में कुरुक्षेत्र गए राज्य के युवाओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दिया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।
झारखंड राज्य के युवाओं के दल का नेतृत्व डॉ हैप्पी भाटिया (नोडल पदाधिकारी) एवं डॉ मनीष चंद्र टुडू (एस्कॉर्ट पदाधिकारी) ने किया
झारखंड राज्य का टीम दिनांक २८ जुलाई को रात्रि रांची लौट जाएगी।
Leave a comment