दुमका : झारखंड के दुमका जिले के हंसडीहा थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। आरोप है कि स्टेज प्रोग्राम के बहाने एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया। पीड़िता ने इस संबंध में हंसडीहा थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
शिकायत के आधार पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
पीड़िता ने अपने आवेदन में बताया है कि वह देवघर में किराए के मकान में रहकर स्टेज कार्यक्रमों के जरिए अपनी जीविका चलाती है। 28 सितंबर को सौरभ कुमार नामक युवक ने उसे फोन कर हंसडीहा में आयोजित डांडिया प्रोग्राम में परफॉर्म करने के लिए बुलाया। इसके बाद सौरभ कुमार अपने साथियों राजन राज और पारस राज यादव के साथ सफेद रंग की कार में देवघर स्थित उसके कमरे पर पहुंचा और उसे कार्यक्रम स्थल के बहाने अपने साथ ले गया।
इसके बाद रास्ते में या किसी सुनसान स्थान पर युवती के साथ कथित रूप से सामूहिक दुष्कर्म किया गया। फिलहाल पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच चल रही है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
Leave a comment