Jharkhand

लोहरदगा : व्यापारियों का होली मिलन समारोह 5 मार्च को कुंजलाल भवन में, वर्षों बाद धूम-धाम से व्यावसायी मनायेंगे एक साथ होली, चेंबर ऑफ कॉमर्स

Share
Share
Khabar365news

लोहरदगा : न्यू रोड अवस्थित होटल सिटी एवेन्यू के सभागार में लोहरदगा के व्यापारियों की एक बैठक लोहरदगा चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष रितेश कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, जिसमे उपस्थित व्यापारियों ने व्यापारीहित व जनहित के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की तथा सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि व्यापार को स्वच्छन्दता के साथ चलाने हेतु चैंबर प्रतिनिधिमंडल प्रशासन से मिलकर लिखित अनुरोध करेगी  कि छोटे छोटे नियमों का हवाला देकर व्यापारियों को विभिन्न विभागों के पदाधिकारी परेशान न करें। तथा शिविर लगाकर एवं सेमिनार द्वारा व्यापारियों को जागरूक करे इसके लिये चैंबर ऑफ कॉमर्स प्रशासन के साथ मिलकर हर सम्भव मदद करेगी। जबकि नगर परिषद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व कार्यपालक पदाधिकारी से भी चैंबर प्रतिनिधिमंडल मिलकर अपनी बात रखेगी तथा निवेदन करेगी कि होल्डिंग टैक्स व अन्य प्रभारों में रियायत दे तथा किसी भी प्रकार की वसूली चालू वर्ष के बकाये के हिसाब से करे, अतिरिक्त बोझ ना दे।  पुराने बकाया का हवाला देकर राशियों की भारी भरकम वसूली हेतु जिद्द ना करे, मानवता को ध्यान में रखकर व्यापारियों के साथ व्यवहार करे। वहीं लोहरदगा का व्यापारियों के भलाई के लिये कुछ नियमों को शिथिलता भी आवश्यक है।

लोहरदगा जैसे छोटे ज़िले में  व्यापरिवर्ग दिन रात मेहनत कर किसी तरह अपने व परिवार का कर रहे है जीवन यापन।उन्हें नियमो का हवाला देकर जबरदस्ती फाइन लगाना तथा डरा धमकाकर अवैध वसूली इत्यादि मनोबल को तोड़ रही है। ऐसे में जिला का सम्पूर्ण व्यापार प्रभावित हो रहा है। ज़िला के व्यापारियों को स्वछंदता के साथ व्यापार करने हेतु  कुछ नियमों शिथिलता अतिआवश्यक है। हम व्यापारीवर्ग भी क़ानूनसम्मत कार्य करने का सम्पूर्ण प्रयास करेंगे। वहीं व्यापारियों ने एक स्वर में कहा कि कृषि उपज एवं पशुधन विपणन कानून यदि लागू की जाती है तथा 2% करारोपण की जाती है तो इसका पहले से भी ज्यादा ताकत से एकजुटता के साथ विरोध किया जायेगा। जबकि रंगों के त्योहार होली को भी धूम धाम से मनाने का निर्णय लिया गया तथा व्यापारियों का होली मिलन समारोह 5 मार्च को कुंजलाल भवन में ज़िला के सभी व्यापारी एक साथ रंगारंग कार्यक्रम में शामिल होकर एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली त्योहार मनायेंगे।

वर्षों बाद एक साथ  होली त्योहार मनाने का व्यापारियों को मौका मिलेगा। बैठक में  फेडरेशन के क्षेत्रीय अध्यक्ष राजेश कुमार महतो, चैम्बर अध्यक्ष रितेश कुमार पूर्वाध्यक्ष अभय अग्रवाल,  कार्यकरिणी सदस्य  विजय कुमार खत्री, चन्दन गोयल, उत्तम कुमार, लोकेश प्रसाद, सुमित राय, पूर्व वरीय उपाध्यक्ष अनूप कुमार दास सदस्य भोला अग्रवाल,  गुणा साहू, भोला कुमार, राहुल अग्रवाल, भानु प्रताप, अमित अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, आशीष कुमार अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, गुंजन अग्रवाल, रिंकू अग्रवाल, फ़ैज़ मोहम्मद, बबलू खान, रंजीत कुमार मुखर्जी तनय गुप्ता, संजय गुप्ता, संतोष प्रसाद, मंटू अग्रवाल, बसंत कुमार अग्रवाल, मनीष अग्रवाल समेत अनेक सदस्य उपस्थित रहें।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Categories

Calender

January 2026
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  







Related Articles
JharkhandpatratupatratuRamgarh

स्व. पवन सिन्हा एवं नबल सिंह मेमोरियल वॉलीबॉल टूर्नामेंट 2026 की चैंपियन बनी CISF की टीम

Khabar365newsरिपोर्ट – सुमित कुमार पाठक पतरातु पीटीपीएस पतरातू में आयोजित स्व. पवन...

CrimeJharkhandPakur

हिरणपुर में अवैध क्रेशर संचालन से आम जनजीवन बेहाल

Khabar365newsपाकुड़ से जितेन्द्र यादव की रिपोर्ट हिरणपुर प्रखंड की शांत रातें अब...

JharkhandRanchiआस्थाधर्म-कर्म

टुसू परब : लोकसंस्कृति और स्वाभिमान का उत्सव: संजय सेठ केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री सह रांची सांसद

Khabar365newsभारत की सांस्कृतिक परंपरा में मकर संक्रांति केवल एक खगोलीय तिथि नहीं,...