
आदिवासियों का अनोखा परम्परा और संस्कृति विश्व के लोगों को जीवन जीना सिखाता है- अवधेश उरांव
खबर 365 न्यूज़ लोहरदगा:- सद्दाम खान की रिपोर्ट
कुडू: स्वर्गीय कार्तिक उरांव सोहराई जतरा रोचो महुवा टोली छापार मैदान में उपस्थित मेहमानों का सावंसीरा लुरकुरिया रोचो महुवा टोली के बच्चों ने किया जोरदार स्वागत, आकर्षण का केंद्र रहा साँवसीरा लुरकुरिया के बच्चों का खोड़हा

कुडू प्रखंड के सलगी पंचायत के रोचो महुवा टोली के छापार मैदान में स्वर्गीय कार्तिक उरांव सोहराई जतरा का आयोजन हुवा, इस जतरा में मुख्य अतिथि के रुप आदिवासी छात्र संघ लोहरदगा के अध्यक्ष अवधेश उरांव शामिल हुवे, वहीँ अपनी बातों को रखते हुवे कहा की आदिवासियों की अपनी संस्कृति सभ्यता एक अनोखा पहचान है जो पुरे विश्व के लोगों को जीवन जीना सिखाता हैं आज आदिवासियों ने अपनी संस्कृति और सभ्यता को संजोये रखा हैं और अपनी सरल जीवन पद्धति को जी रहे हैं, वहीँ विशिष्ट अतिथि के रुप में आदिवासी छात्र संघ कुडू के प्रखंड अध्यक्ष अमित उरांव ने अपनी बातों को रखते हुवे कहा की आज आदिवासी समाज को अपने संस्कृति और सभ्यता को बचाने के साथ साथ अपने हक़ अधिकारों को जानना भो आवश्यक हैं और पाने के लिए लड़ने की भी आवश्यकता हैं आज समाज के युवा शिक्षा के छेत्र में भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं मेरा युवाओं से विशेष आग्रह होगा नशा पान को त्याग कर अपने लक्ष्य की ओर अग्रसह रहें। वहीँ सांसद प्रतिनिधि किस्को दयानन्द उरांव, सुमित्रा कुमारी मुखिया सलगी,सामजिक कार्यकर्त्ता अमर मिंज, बीरेंद्र भगत, अजय गंझु,देवनाथ उरांव पूर्व मुखिया हेसल, सतीश उरांव वार्ड सदस्य रोचो साथ ही आयोजन समिति के अध्यक्ष सिकंदर उरांव, विज्ञानं उरांव, सुरज उरांव, के साथ तमाम सदस्य एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।
Leave a comment