रिपोर्ट- सुमित कुमार पाठक पतरातु
कटिया बस्ती के अंतर्गत तीन सोलर हाई मास्क लाइट का शिलान्यास न्यू मार्केट में मुखिया किशोर कुमार महतो के द्वारा नारियल फोड़कर तथा पूजा अर्चना कर किया तथा मुखिया किशोर कुमार महतो के द्वारा कहा गया कि pvunl के सीएसआर फंड से ग्राम पंचायत कटिया बस्ती के अंतर्गत 3 सोलर हाई मास्क लाइट लगाया जाना है (1) न्यू मार्केट में (2) गैस गोदाम के पास (3)शहीद निर्मल महतो स्मारक पीटीपीएस में जिसका आज शिलान्यास किया गया इसके लिए pvunl csr के सभी पदाधिकारी को मुखिया द्वारा धन्यवाद दिया गया तथा उनके द्वारा बतलाया गया कि इन तीनों जगह पर सोलर हाई मास्क लाइट लगने से आम जनता को काफी सुविधा मिलेगा तथा आने वाला दिनों में वैसे जगह पर जहां पर आवश्यकता है वहां पर भी हाई मास्क लाइट लगाया जाएगा ताकि आम जनता को किसी तरह का कोई दिक्कत नहीं हो और चोरी चमारी छिनतई की घटना कम हो क्योंकि अंधेरा में ही इस तरह का घटना ज्यादा होता है लाइट लगने से घटना कम होगी शिलान्यास में मुख्य रूप से पंचायत समिति अनीता जैन, उप मुखिया नंदकिशोर महतो, वार्ड सदस्य किरण देवी, रीता देवी, मुन्नी देवी, गोपाल महतो, समाजसेवी सुजीत कुमार पटेल, वारिस खान, सुरेश झा ,गणेश कुमार ठाकुर ,बाबू चौरसिया, अरुण शर्मा ,निर्मल जैन ,रणधीर कपूर, राहुल कुमार सिंह, अभय कुमार, दिनेश प्रसाद ,प्रफुल्ल कुमार, सूरज कुमार, मुकेश कुमार, अर्जुन कुमार, जितेंद्र कुमार, सुनील कुमार इत्यादि मुख्य रूप से उपस्थित थे
Leave a comment