पाकुड़ से जितेन्द्र यादव की रिपोर्ट
झारखण्ड राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर गुरुवार को बीआरसी हिरणपुर में बच्चो की प्रखण्ड स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित हुई। प्रतियोगिता का शुभारम्भ बीडीओ टुडू दिलीप ने किया। कार्यक्रम के नृत्य प्रतियोगिता में कक्षा छह से आठ वर्ग में अनिता मरांडी कितताझोर उमवि प्रथम , सोनू पांडे मवि धोवाडांगा द्वितीय व रितिका किस्कू उमवि देवपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया

वही कक्षा नो से 12 में डोली सोरेन संत गोरेटटी मिशन तोड़ाई प्रथम , दीप्ति मोदी प्लस टू हिरणपुर द्वितीय , एकल गायन में मिनी मरांडी मिशन स्कूल तोड़ाई , निबंध प्रतियोगिता के छह से आठ वर्ग में पवन बास्की गोपालपुर प्रथम , जया जागृति तारापुर द्वितीय , रानी मुर्मू बाबूपुर तृतीय

अनीसा नाज प्लस टू हिरणपुर द्वितीय, क्रिष्टि हेम्ब्रम डांगापाडा तृतीय स्थान हासिल किया। इसी तरह चित्रकला में मंगल मरांडी उमवि गोपालपुर राजेन सोरेन मवि कितताझोर , रहीमा खातून उमवि हाथकाठी उर्दू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अलावे क्विज प्रतियोगिता में शिवलाल मवि कितताझोर प्रथम

कालेश्वर उमवि गोपालपुर व जुबैद उउवि तोड़ाई ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में सभी विजेताओं को बीडीओ ने पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर बीपीओ किशन भगत , ट्विंकल चौधरी ,संजय जयसवाल सहित सभी बीआरपी , सीआरपी व शिक्षक उपस्थित थे।






Leave a comment