BiharBreakingबिहारब्रेकिंग

बिहार चुनाव: गिनती जारी, एनडीए आगे; महुआ में तेज प्रताप और राघोपुर में तेजस्वी पीछे

Share
Share
Khabar365news

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना शुरू हो चुकी है. राज्य की 243 सीटों पर दो चरणों में पड़े वोटों की गिनती फिलहाल 46 केंद्रों पर जारी है. मतगणना शुरू होते ही पटना में घुड़सवार पुलिस दल ने सुरक्षा व्यवस्था संभालते हुए सड़कों पर गश्त तेज कर दी है

सुबह 8 बजे से पोस्टल बैलेट की गिनती हो रही है. चुनाव आयोग के शुरुआती रुझानों के अनुसार, भाजपा 84, जदयू 76, राजद 34, कांग्रेस 7, एलजेपी 21, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा सेक्युलर (हम) 4 और सीपीआई (एमएल) 6 सीटों पर आगे चल रही है.

बिहार की हॉट सीट महुआ से लोजपा के संजय कुमार सिंह 5278 वोटों से आगे चल रहे हैं. 6वें राउंड की वोटिंग में उन्हें 19106 वोट मिले हैं. राजद के मुकेश कुमार रौशन 13828 वोट के साथ दूसरे और AIMIM के अमित कुमार 6875 वोट के साथ तीसरे स्थान पर है. वहीं जनशक्ति जनता दल प्रमुख तेज प्रताप यादव 4399 वोट के साथ चौथे नंबर पर आ गए हैं.

राघोपुर की बात करें तो बीजेपी के सतीश कुमार ने 106 वोटों से बढ़त बनाई है. 5वें राउंड की वोटिंग के बाद उन्हें 20158 वोट मिले हैं. वहीं राजद नेता तेजस्वी यादव 20052 वोट के साथ दूसरे स्थान पर हैं.  

Uploaded Image

वहीं अन्य मीडिया चैनलों के अनुसार, 243 में से 150 सीटों पर शुरुआती रूझान सामने आ गए हैं. रूझानों के अनुसार, एनडीए 122 सीटों पर बढ़त बनाई है. वहीं महागठबंधन 72 सीटों से आगे चल रही है. वहीं अन्य चार सीटों पर बढ़त बनाई हुई है. 

बीजेपी की बात करें तो वह 63, जेडीयू 52, एलजेपी 4 और हम 1 सीट पर आगे है. आरजेडी 58, कांग्रेस 9 और अन्य 4 सीटों पर आगे चल रही है. मुकेश सहनी का खाता खुल गया है. वीआईपी एक सीटों पर आगे चल रही है. 

तेजस्वी यादव राघोपुर सीट से आगे चल रहे हैं. तारापुर से बीजेपी के सम्राट चौधरी और अलीनगर सीट से मैथली ठाकुर आगे हैं. छपरा से आरजेडी के खेसारी लाल आगे चल रहे हैं.  जमुई से बीजेपी की श्रेयसी सिंह आगे चल रही है. महुआ सीट से तेज प्रताप यादव आगे चल रहे हैं. 

जब आप खबर बढ़ रहे होंगे तो 8.30 बजे हो गए होंगे और ईवीएम पर पड़े वोटों की गिनती शुरू हो गई होगी.  वोटों की गिनती के साथ ही प्रत्याशियों की धड़कनें तेज होती जा रही है. सुबह से ही प्रत्याशी मतगणना केंद्र पर पहुंचने लगे हैं.

चुनाव आयोग ने लोगों को सही जानकारी देने के लिए कई तरह की तैयारी शुरू की है. पर राउंड की गिनती की रिपोर्ट के आधार पर आंकड़ा जारी किया जा रहा है.

बता दें कि बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर मतदान दो चरणों में संपन्न हुआ था. पहले चरण में 6 नवंबर को 18 जिलों की 121 सीटों पर वोट डाले गए, जबकि दूसरे चरण में 11 नवंबर को 20 जिलों की 122 सीटों पर मतदान हुआ था.

इस बार 1951 के बाद सबसे अधिक 67.13 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, जो एक नया रिकॉर्ड है. खास बात यह रही कि महिला मतदाताओं ने भी उत्साह दिखाते हुए 71.6 प्रतिशत मतदान किया, जो अब तक का सबसे ऊंचा महिला वोटिंग प्रतिशत है.

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Categories

Calender

January 2026
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  







Related Articles
BreakingGIRIDIHJharkhandगिरिडीहझारखंडब्रेकिंग

गिरिडीह में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो का कहर, दो मासूम कुचले; दुकान में घुसी गाड़ी

Khabar365newsगिरिडीह जिले के पचम्बा थाना क्षेत्र में बीती रात रफ्तार का जानलेवा...

BreakingJharkhandRanchiझारखंडब्रेकिंगरांची

भाजपा का ऐलान: अंश-अंशिका बरामदगी को लेकर आज रांची SSP कार्यालय का घेराव

Khabar365newsरांची के धुर्वा थाना क्षेत्र से लापता दो मासूम बच्चों, अंश और...

BreakingjamshedpurJharkhandजमशेदपुरझारखंडब्रेकिंग

कोलकाता से जमशेदपुर तोतों की तस्करी का भंडाफोड़, 2 गिरफ्तार

Khabar365newsजमशेदपुर के साकची गोलचक्कर पर रविवार शाम वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई...