तीन दिसंबर की रात दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में इनिंग ब्रेक के दौरान स्टार भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा और ऋषभ पंत के बीच ब्रोमांच देखने को मिला. भारतीय टीम अपने 358 रन के स्कोर को डिफेंड करने मैदान पर उतरने वाली थी. खिलाड़ी फील्डिंग के लिए तैयार हो रहे थे. तभी एक्सट्रा प्लेयर ऋषभ पंत ने अपनी क्यूट हरकत से इंटरनेट का दिल जीत लिया.
जब रोहित डगआउट के सामने बाउंड्री के किनारे खड़े थे तभी ऋषभ पंत की नजर उनकी गिरी हुई पलक पर पड़ी. पंत ने उसे उठाया और रोहित की कलाई पर रखते हुए उनसे कोई विश मांगने को कहा. दरअसल, 90 के दशक में ये धारणा आम थी कि टूटी पलकों को अगर मुट्ठी के ऊपरी हिस्से में रखकर मन में कोई इच्छा जाहिर करने के बाद फूंक दिया जाए तो वो पूरी होती है.
टूटी पलकों पर फूंक मारने से क्या होता है?
रोहित ने पंत की बात मानते हुए अपनी कलाई पर रखी पलक पर फूंक मांगते हुए विश मांगी, जिसके बाद दोनों क्रिकेटर आसमान की ओर देखने लगे. सोशल मीडिया पर लोग इस पूरी घटना को पूकी एक्ट (Pookie Act) का नाम दे रहे हैं. रोहित ने क्या इच्छा मांगी ये तो कोई नहीं जानता, लेकिन वीडियो के वायरल होने के बाद फैंस अपने-अपने हिसाब से अंदाजा लगा रहे हैं.
Leave a comment