झारखंड मुक्ति मोर्चा आज विधानसभा सत्र की तैयारियों को लेकर अहम बैठक करने जा रहा है। बैठक शाम साढ़े चार बजे एटीआई भवन में आयोजित होगी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 28 नवंबर को दिल्ली गए थे और बुधवार को रांची लौट आए। उनकी वापसी के साथ ही सत्तापक्ष ने शीतकालीन सत्र को लेकर रणनीति तैयार करने की प्रक्रियाओं को तेज कर दिया है।
गुरुवार से लगातार बैठकों का दौर चलने की संभावना है। गौरतलब है कि पांच दिवसीय शीतकालीन सत्र 5 दिसंबर से शुरू हो रहा है। इसे देखते हुए सत्तारूढ़ गठबंधन और विपक्ष दोनों ही अपने-अपने मुद्दों और रणनीतियों को अंतिम रूप देने में जुटे हैं। सरकार का प्रयास रहेगा कि जनहित के अधिकतम विषयों पर सार्थक चर्चा हो और सदन में अनावश्यक हंगामे से बचा जा सके।
Leave a comment