जमशेदपुर के मानगो संकोसाईं के श्यामनगर निवासी 24 वर्षीय प्रदीप साहू, जो पिछले चार दिनों से लापता था, उसका शव गुरुवार सुबह स्वर्णरेखा नदी में मिला। शव को सबसे पहले स्थानीय लोगों ने छठ घाट के पास पानी में तैरता देखा। इसके बाद उन्होंने तुरंत उलीडीह थाना पुलिस को सूचना दी। शव मिलने की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया।
परिवार ने बताया कि रविवार को प्रदीप को उसके तीन साथी अपने साथ लेकर गए थे। पुलिस ने जांच के बाद तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में सामने आया है कि तीनों ने मिलकर प्रदीप की हत्या की और सबूत मिटाने के लिए शव को नदी में फेंक दिया था। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।
Leave a comment