झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज, 5 दिसंबर से शुरू हो रहा है। कुल पाँच कार्य दिवसों का यह सत्र 11 दिसंबर तक चलेगा। इस विधानसत्रा सत्र के दौरान वित्त वर्ष 2025-26 के लिए दूसरा अनुपूरक बजट में पेश किया जायेगा। शीतकालीन सत्र के दूसरे कार्य दिवस पर यानि 8 दिसंबर को सरकार 11,000 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट सदन में पेश करेगी।
विधानसभा का सत्र शुरू होने से एक दिन पहले गुरुवार को विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो ने सत्र के बेहतर संचालन के लिए सर्वदलीय बैठक की। बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, विपक्ष के नेता एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, संसदीय कार्य मंत्री राधाकृष्ण किशोर और कई नेता उपस्थित रहे। इस दौरान अध्यक्ष ने कहा कि 5 दिसंबर को सत्र की शुरुआत होगी। इसका समापन 11 दिसंबर को होगा। जिसमें कुल 5 कार्य दिवस होंगे।
Leave a comment