रिपोर्ट सुमित कुमार पाठक
पतरातू बरकाकाना
बिहार–झारखंड निदेशालय पटना एवं 22 झारखंड एनसीसी बटालियन, ग्रुप मुख्यालय हजारीबाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित ऑल इंडिया एनसीसी पतरातु ट्रैकिंग कैंप-2025 का आयोजन 29 नवंबर से 6 दिसंबर 2025 तक सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस आठ दिवसीय राष्ट्रीय कैंप का उद्घाटन डीएवी पब्लिक स्कूल बरकाकाना परिसर में लेफ्टिनेंट कर्नल अंटोनी हेनरी सेल्वम की अगुवाई में किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य मो. मुस्तफा मजीद एवं अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। इस कैंप में देशभर के पाँच राज्यों से आए कुल 510 कैडेट्स ने प्रतिभागिता की, जिनमें 300 सीनियर डिवीजन एवं 210 जूनियर डिवीजन के कैडेट शामिल थे। कैडेट्स का स्वागत उत्साहपूर्ण वातावरण में किया गया तथा राष्ट्रीय एकता, पर्यावरण संरक्षण,
अनुशासन और जिम्मेदारी की शपथ दिलाई गई। कैंप के दौरान कैडेट्स ने औद्योगिक व ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण भी किया, जिनमें अरगादा कोल माइंस, जिंदल स्टील प्लांट तथा सिख एवं पंजाब रेजिमेंटल सेंटर प्रमुख रहे। इसके माध्यम से कैडेट्स में औद्योगिक संरचना, राष्ट्रीय सुरक्षा और विकास तंत्र की समझ विकसित हुई। इसी क्रम में 5 दिसंबर को पतरातू लेक रिसोर्ट में विशेष सांस्कृतिक व एडवेंचर सत्र आयोजित किया गया। इस दौरान कैडेट्स ने अपने-अपने राज्यों की संस्कृति,
अनुभव एवं प्रशिक्षण से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं को साझा किया। कैंप में शामिल कैडेट नवीन कुमार नवीन राज टाईगर ने बताया कि यह कैंप उनके लिए बेहद सीखपूर्ण रहा। उन्होंने कहा कि ट्रेकिंग तकनीक, अनुशासन, पहाड़ी सुरक्षा, फिजिकल ट्रेनिंग एवं राष्ट्रीय एकता का जो अनुभव मिला, वह जीवन भर मार्गदर्शन देगा। 6 दिसंबर को समापन समारोह आयोजित कर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स को सम्मानित किया गया। आयोजन में एनसीसी अधिकारियों, प्रशिक्षकों, स्टाफ, मेडिकल टीम एवं प्रशासनिक सहयोगियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा
Leave a comment