देवघर । बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा आज दो दिवसीय दौरे पर झारखंड के देवघर पहुंच चुके हैं। देवघर एयरपोर्ट पर पार्टी कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। अपने इस दौरे के दौरान जेपी नड्डा कई अहम राजनीतिक बैठकों में शामिल होंगे, वहीं बाबा बैद्यनाथ धाम में पूजा-अर्चना कर प्रदेश और देश की खुशहाली की कामना भी करेंगे। देवघर से हमारे संवाददाता के साथ चलते हैं सीधे मौके पर…
मैं इस वक्त देवघर एयरपोर्ट पर मौजूद हूं, जहां कुछ ही देर पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा पहुंचे हैं। जैसे ही उनका विमान देवघर एयरपोर्ट पर उतरा, पार्टी कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेताओं ने फूल-मालाओं के साथ उनका जोरदार स्वागत किया। एयरपोर्ट पर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम देखने को मिले।
अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान जेपी नड्डा देवघर में संगठनात्मक बैठकों में हिस्सा लेंगे, जहां आगामी चुनाव और पार्टी की रणनीति को लेकर अहम चर्चा होने की संभावना है। इसके अलावा वे बाबा बैद्यनाथ धाम पहुंचकर विधिवत पूजा-अर्चना भी करेंगे।
जेपी नड्डा के आगमन को लेकर देवघर में बीजेपी कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। जगह-जगह पोस्टर, बैनर और स्वागत के लिए तैयारियां की गई थीं।
फिलहाल जेपी नड्डा एयरपोर्ट से सीधे अपने निर्धारित कार्यक्रम की ओर रवाना हो चुके हैं।
Leave a comment