जमशेदपुर के गोविंदपुर पुलिस ने ब्राउन शुगर की खरीद-फरोख्त में शामिल गैंग का भंडाफोड़ करते हुए चार युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से कुल 81 पुड़िया ब्राउन शुगर, मोबाइल फोन और 2550 रुपये नकद जब्त किये हैं। पुलिस का दावा है कि जब्त की गई राशि नशीला पदार्थ बेचने से हासिल की हुई थी। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गौरव कुमार उर्फ अमर (शेष नगर, गोविंदपुर), इमरान (मुस्लिम बस्ती, बर्मामाइंस), जम्मुवन महतो (कपाली, सरायकेला) और लखन मांझी (तमोलिया, कपाली ओपी) के रूप में हुई है। सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है और उन्हें जल्द न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा। पुलिस के अनुसार, बागबेड़ा थाना क्षेत्र के नया रोड और जंगल की ओर जाने वाले रास्ते पर नशीले पदार्थ की अवैध बिक्री होने की सूचना मिली थी। इसके बाद बनाई गई विशेष टीम ने छापेमारी कर चारों तस्करों को मौके से दबोच लिया।
Leave a comment