
हजारीबाग : दारू थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपचो मल्हार टोली में दारू पुलिस द्वारा एक बहुआयामी जागरूकता एवं जनसेवा अभियान चलाया गया। इस दौरान ग्रामीणों को अवैध अफीम की खेती, यातायात नियमों का पालन, मॉब लिंचिंग की गंभीरता, डायन प्रथा प्रतिषेध अधिनियम, मानव तस्करी तथा नशा मुक्ति जैसे संवेदनशील और सामाजिक सरोकार से जुड़े विषयों पर विस्तार से जानकारी देकर जागरूक किया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य केवल कानून की जानकारी देना ही नहीं, बल्कि समाज में फैली कुरीतियों के खिलाफ सामूहिक चेतना जगाना रहा। पुलिस पदाधिकारियों ने ग्रामीणों से सीधा संवाद कर उन्हें बताया कि कानून की जानकारी और सहयोग से ही सुरक्षित व स्वस्थ समाज का निर्माण संभव है।
वहीं कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए दारू थाना पुलिस ने मानवीय पहल करते हुए जरूरतमंद बुजुर्गों के बीच कंबल वितरण किया, जिससे ठिठुरती ठंड में उन्हें राहत मिल सके। साथ ही गांव के मासूम बच्चों के चेहरों पर मुस्कान बिखेरने के लिए चॉकलेट का वितरण भी किया गया।

इस पूरे अभियान में दारू थाना प्रभारी इकबाल हुसैन की सक्रियता और संवेदनशील नेतृत्व साफ तौर पर देखने को मिला। ग्रामीणों ने थाना प्रभारी की खुले दिल से प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे पुलिस अधिकारी समाज और पुलिस के बीच विश्वास की मजबूत कड़ी बनते हैं।
दारू पुलिस की यह पहल न सिर्फ कानून व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक कदम है, बल्कि यह संदेश भी देती है कि पुलिस सिर्फ सख्ती का नाम नहीं, बल्कि सेवा, सुरक्षा और संवेदनशीलता का प्रतीक भी है।
Leave a comment