रिपोर्ट- सुमित कुमार पाठक पतरातु
शोटोकान कराते डू फेडरेशन ऑफ पतरातु शाखा के 10 सदस्य टीम ने पिछले दिन रांची के रातू रोड स्थित, रानी सती मंदिर में आयोजित दो दिवसीय तृतीय आदित्य जलान मेमोरियल कराटे प्रतियोगिता (झारखंड राज्य स्तरीय) में भाग लिया और 3 गोल्ड 3 सिल्वर एवं 6 ब्रांच मेडल पर कब्जा जमाया ।इस प्रतियोगिता में पूरे राज्य से 300 प्रतिभागी ने भाग लिया था
यह प्रतियोगिता काता एवं कुमुते के दो फॉर्मेट में संपन्न हुआ था। गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले में- अर्यंन् गन्झु, विशेष कुमार, निशांत कुमार राय
सिल्वर मेडल- सिध्विक कुमार साहू, नयन कुमार, प्रिंसेस जानवी,
ब्रोनज मेडल – प्रिंसेस जानवी, अर्यंन् कुमार, विशेष कुमार, सिध्विक कुमार साहू, सत्यम कुमार शोटोकान कराते डू फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के मुख्य प्रशिक्षक सेनसी मानस सिन्हा, औरोबिंदो सोसाइटी के सचिव रमेश भाई , विमल झुनझुनवाला वं नवीन जलान, विमल जलान द्वारा बच्चों को मेडल एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।
यह सभी पतरातु के मुख्य कराते प्रशिक्षक सेनसी जोगिंदर गंजू एवं सेन्सी नरेंद्र सिंन्हा से प्रशिक्षण ले रहे हैं , एवं विभिन्न प्रतियोगिता में मेडल जीत चुके हैं
इनके जीत पर सीनियर कराटे प्रशिक्षक संतोष सोनकर ,प्रदीप हंसदा, अनजन प्रसाद ,मार्शल टुंडू, राजू किस्कु एवं नंदू साहू ने बधाइयां दी ।अशोक पाठक ( केंद्रीय सदस्य आजसु पार्टी) ने बच्चों को विशेष रूप से शुभकामनाएं एवं उज्जवल भविष्य की कामनाएं दी।
Leave a comment