राजधानी रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत पुराना अरगोड़ा चौक के समीप स्थित एक अपार्टमेंट में आज शुक्रवार को अचानक आग लग गई। आग लगने की घटना के बाद अपार्टमेंट और आसपास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना अग्निशमन विभाग और स्थानीय पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम दमकल की गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई है। राहत और बचाव कार्य तेजी से किया जा रहा है ताकि आग को फैलने से रोका जा सके। फिलहाल आग लगने के कारणों और नुकसान का स्पष्ट पता नहीं चल सका है। वहीं पुलिस की टीम भी मौके पर मौजूद है।
Leave a comment