पाकुड़ से जितेन्द्र यादव की रिपोर्ट
हिरणपुर (पाकुड़):
गुरुवार की शाम डांगापाड़ा की सड़क पर उस वक्त अफरा–तफरी मच गई, जब तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने पैदल जा रहे एक युवक को कुचल दिया। लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के धोवापहाड़ी गांव निवासी सूरज मरांडी (24 वर्ष) ट्रैक्टर की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सूरज मरांडी अपने एक साथी के साथ डांगापाड़ा चौक से पैदल घर लौट रहा था, तभी पीछे से तेज गति में आ रहे ट्रैक्टर ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सूरज सड़क पर गिर पड़ा और मौके पर ही बेहोश हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही एएसआई हरेराम यादव, सनातन मांझी और सोहराब खां तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचे। घायल युवक को बिना देरी किए पुलिस वाहन से सोनाजोरी स्थित सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार, सूरज की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है।
उधर, हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन लेकर जिरली की ओर फरार हो गया, जिससे स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखा गया। लोगों का कहना है कि इस सड़क पर तेज रफ्तार वाहनों की आवाजाही आम हो गई है, लेकिन प्रशासनिक सख्ती न होने से ऐसे हादसे बार-बार हो रहे हैं।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और फरार ट्रैक्टर चालक की तलाश की जा रही है। समाचार लिखे जाने तक घायल युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई थी।
रफ्तार की अंधी दौड़ ने फिर एक घर को रुलाया,
सड़क पर गिरी उम्मीद, सवालों में सिस्टम समाया।
यह हादसा एक बार फिर प्रशासन और वाहन चालकों की जिम्मेदारी पर बड़ा सवाल खड़ा करता है।
Leave a comment