रांची। राजधानी रांची के रातू थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसने पारिवारिक रिश्तों की मर्यादा और बुजुर्गों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे सीसीटीवी फुटेज में एक बहू अपनी बुजुर्ग सास और जेठ के साथ बेरहमी से मारपीट करती नजर आ रही है।
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि आरोपी महिला, जिसकी पहचान सीमा वर्मा के रूप में हुई है, अचानक अपनी सास रेणु वर्मा पर हमला कर देती है। सीमा ने बुजुर्ग सास की गर्दन पकड़कर उन्हें जोरदार धक्का दिया और पलंग पर पटक दिया। इस दौरान बुजुर्ग महिला खुद को बचाने की कोशिश करती दिख रही हैं।
घटना के दौरान जब महिला के जेठ रमन वर्मा बीच-बचाव के लिए पहुंचे और पुलिस को फोन करने लगे, तो आरोपी महिला उन पर भी हमलावर हो गई। वीडियो में देखा जा सकता है कि सीमा वर्मा ने पहले लोहे की रॉड और फिर क्रिकेट बैट से अपने जेठ की जमकर पिटाई की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो सकते थे।
यह वीडियो सामने आने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। लोग पारिवारिक विवादों के इस हिंसक रूप को लेकर हैरान हैं। वहीं, सोशल मीडिया पर भी इस घटना को लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं और आरोपी महिला के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है।
फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। घटना ने एक बार फिर बुजुर्गों की सुरक्षा और घरेलू हिंसा के मामलों पर गंभीर चिंता खड़ी कर दी है।
Leave a comment