
हजारीबाग/रांची।
झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (JBVNL) ने बिजली चोरों के खिलाफ बड़ा अभियान छेड़ दिया है। आम उपभोक्ताओं और नागरिकों से अपील की गई है कि बिजली चोरी न करें और न ही इसे बढ़ावा दें, क्योंकि अब कार्रवाई और सजा दोनों बेहद सख्त होने वाली है।
वित्तीय वर्ष 2025–26 (अप्रैल 2025 से दिसंबर 2025) तक राज्यभर में बिजली चोरी के 23,494 मामलों का खुलासा किया जा चुका है। जांच में हुक लगाकर, मीटर बाइपास कर और मीटर से छेड़छाड़ कर बिजली चोरी करने के कई मामले सामने आए हैं।
🚨 हर महीने चलेगा ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान
निगम मुख्यालय के निर्देश पर हर महीने करीब पांच दिन विशेष बिजली चोरी विरोधी अभियान चलाया जा रहा है। पकड़े जाने पर
➡ प्राथमिकी दर्ज
➡ भारी जुर्माना
➡ बिजली कनेक्शन विच्छेद
➡ और अधिकतम 5 साल तक की सजा का प्रावधान है।
🔎 24 जिलों में जनता से मांगी गई मदद
राज्य के सभी 24 जिलों में शहरी, ग्रामीण, फैक्ट्री, दुकान और अन्य उपभोक्ताओं से अपील की गई है कि अगर कहीं भी बिजली चोरी हो रही हो तो उसकी सूचना तुरंत दें।
📲 WhatsApp / Message से करें शिकायत
बिजली चोरी की सूचना सीधे जीएम (एटी-पावर थेफ्ट) के मोबाइल नंबर
📞 9431135515 पर WhatsApp या मैसेज के जरिए दी जा सकती है।
सूचना देने वाले का नाम और मोबाइल नंबर पूरी तरह गुप्त रखा जाएगा।
⚡ निगम की दो टूक चेतावनी
“बिजली चोरी बंद करें, नहीं तो जेल जाने के लिए तैयार रहें!”
झारखंड बिजली वितरण निगम ने साफ कर दिया है कि अब बिजली चोरी करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। ईमानदार उपभोक्ताओं के हक की बिजली लूटने वालों पर अब सीधा वार होगा।
👉 जनता से अपील –
बिजली बचाएं, बिजली चोरी रोकें और झारखंड को रोशन बनाएं!
Leave a comment