झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने जेल वार्डर (कक्षपाल) के पदों पर भर्ती को लेकर अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती के तहत कुल 1733 पदों पर नियुक्ति की जानी है। आयोग की ओर से इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुक्रवार, 9 जनवरी 2026 से शुरू हो रही है। पहले यह प्रक्रिया 7 नवंबर 2025 से शुरू होनी थी, लेकिन बाद में इसे स्थगित कर दिया गया था। आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी 8 फरवरी 2026 तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। परीक्षा शुल्क जमा करने और फोटो व हस्ताक्षर अपलोड करने की अंतिम तिथि 10 फरवरी 2026 निर्धारित की गई है। वहीं 11 फरवरी से 13 फरवरी 2026 के बीच अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन में सुधार का मौका मिलेगा। हालांकि नाम, जन्मतिथि, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर में किसी तरह का संशोधन नहीं किया जा सकेगा। भर्ती प्रक्रिया के तहत पहले शारीरिक मापदंड और शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसमें सफल उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। लिखित परीक्षा के बाद चयनित अभ्यर्थियों की मेडिकल जांच की जाएगी।
चयनित कैंडिडेट्स को वेतनमान लेवल-2 के अनुसार 19,900 रुपये से 63,200 रुपये प्रतिमाह मिलेगा। आवेदन शुल्क की बात करें तो झारखंड राज्य के अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 50 रुपये रखा गया है, जबकि अन्य सभी वर्गों के लिए 100 रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 1698 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इनमें से 1634 पद पुरुष उम्मीदवारों के लिए और 64 पद महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं।
पुरुष उम्मीदवारों के लिए पदों का विवरण इस प्रकार है:
165 पद पूर्व सैनिकों के लिए
413 पद होमगार्ड अभ्यर्थियों के लिए
1056 पद सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए
शैक्षणिक योग्यता के रूप में उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना अनिवार्य है। आयु सीमा 18 से 25 वर्ष निर्धारित की गई है, जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
खिलाड़ी उम्मीदवारों को मिलेगा विशेष लाभ
खेल क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अभ्यर्थियों को इस भर्ती में प्राथमिकता दी जाएगी। भारतीय ओलंपिक संघ या उससे संबद्ध फेडरेशनों द्वारा आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में दूसरा या तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी पात्र होंगे। इसके अलावा झारखंड ओलंपिक संघ या उससे संबद्ध संगठनों द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय चैंपियनशिप में पहला या दूसरा स्थान हासिल करने वाले तथा राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाने वाले खिलाड़ियों को भी चयन में वरीयता दी जाए
Leave a comment