प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से गुजरात के सोमनाथ के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे सोमनाथ स्वाभिमान पर्व में भाग लेंगे। दौरे से पहले प्रधानमंत्री ने कहा कि सोमनाथ स्वाभिमान पर्व भारत की आध्यात्मिक परंपरा का सशक्त प्रतीक है, जिसे देशभर में श्रद्धा, विश्वास और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा कि यह पर्व भारत की आध्यात्मिक चेतना का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि शनिवार रात लगभग 8 बजे उन्हें सोमनाथ मंदिर में ओंकार मंत्र के दिव्य जाप में शामिल होने का अवसर मिलेगा। वहीं रविवार सुबह करीब 9:45 बजे वे भारत माता की वीर संतानों को समर्पित शौर्य यात्रा में शामिल होंगे, जिसके बाद मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे। इसके बाद वे एक कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे।
प्रधानमंत्री 10 और 11 जनवरी, 2026 को सोमनाथ स्वाभिमान पर्व के तहत विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। 10 जनवरी की रात ओंकार मंत्र के जाप के बाद वे सोमनाथ मंदिर परिसर में आयोजित ड्रोन शो देखेंगे। 11 जनवरी को सुबह शौर्य यात्रा निकाली जाएगी, जो सोमनाथ मंदिर की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्योछावर करने वाले वीर योद्धाओं के सम्मान में आयोजित की जाती है। इस यात्रा में 108 घोड़ों का प्रतीकात्मक जुलूस शामिल होगा, जो वीरता और बलिदान का प्रतीक है। सोमनाथ स्वाभिमान पर्व 8 से 11 जनवरी, 2026 तक आयोजित किया जा रहा है। यह आयोजन 1026 ईस्वी में महमूद गजनवी द्वारा किए गए सोमनाथ मंदिर पर आक्रमण के 1000 वर्ष पूरे होने के अवसर पर किया जा रहा है। कई बार ध्वस्त किए जाने के बावजूद सोमनाथ मंदिर आज भी आस्था, दृढ़ता और राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक बना हुआ है।
आजादी के बाद देश के प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल के प्रयासों से मंदिर के पुनर्निर्माण की शुरुआत हुई थी। वर्ष 1951 में तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की उपस्थिति में पुनर्निर्मित मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए खोला गया। वर्ष 2026 में इस ऐतिहासिक पुनर्निर्माण के 75 वर्ष पूरे हो रहे हैं, जिससे इस पर्व का महत्व और बढ़ गया है। इस अवसर पर देशभर से सैकड़ों संतों की सहभागिता होगी और मंदिर परिसर में 72 घंटे तक लगातार ‘ॐ’ का जाप किया जाएगा। प्रधानमंत्री का इस समारोह में शामिल होना भारत की सनातन सभ्यता, सांस्कृतिक विरासत और आध्यात्मिक परंपराओं के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
Leave a comment