हजारीबाग कल्लू चौक स्थित मिलन पैलेस में बुधवार को जनता दल यूनाइटेड के जिला इकाई की ओर से बिहार के मुख्यमंत्री व जनता दल के यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता नितीश कुमार का 73 वां जन्मदिन केक काटकर मनाया गया। इस अवसर पर पार्टी नेताओं ने एक-दूसरे को बधाई दी। पार्टी के महासचिव एवं कोर कमेटी सदस्य मुन्ना मलिक ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए घोषणा की कि आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव में पार्टी समस्त 81 विधानसभा एंव 14 लोकसभा सीटों पर अपना उम्मीदवार खड़ा करेगी। कार्यकर्ताओं से चुनाव कार्य एवं संगठन में अपना ज्यादा से ज्यादा समय देकर पार्टी को मजबूती प्रदान करें।मुन्ना मल्लिक ने आशा जताई है कि रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में महागठबंधन की जीत सुनिश्चित है।
इस मौके पर पार्टी कोर कमेटी सदस्य गौतम सागर राणा, व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल सिंह,वरिष्ठ नेता प्रोफेसर जफरुल्लाह सादिक, प्रदेश सचिव मिथिलेश सिंह, नगर अध्यक्ष यासीन अंसारी, जिला कार्यसमिति सदस्य गुलशन राज, ताहिर हुसैन, महिला प्रकोष्ठ की जिला महासचिव सुजाता सिंह, वार्ड पार्षद टिंकू खान, मोहम्मद जहूर अहमद, मोहम्मद फिरोज, मोहम्मद शाहिद इकबाल, सलीम खान, राजा खान, छोटू खान, इब्राहिम अंसारी, तौफीक आलम, शाहिद सुल्तान, अख्तर खान, बाबू खान, मोहम्मद सलीम, मोहम्मद इबरार, मोहम्मद इरफान खान, मुख्तार अहमद, अकबर मुखिया, सदरूद्दीन रिजवी आदि उपस्थित थे।

Leave a comment