
पूजा को लेकर संचालन समिति का गठन
हजारीबाग । हजारीबाग प्रेस क्लब अपने भवन परिसर में लगातार तीसरे वर्ष विद्या की देवी मां सरस्वती की आराधना करने जा रहा है। इस आयोजन को लेकर प्रेस क्लब के सदस्यों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है। सरस्वती पूजा के आयोजन को लेकर रविवार को हजारीबाग प्रेस क्लब भवन परिसर स्थित टीपी शद्वाल सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

बैठक की अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष मुरारी सिंह ने की, जबकि संचालन सचिव दीपक सिंह ने किया। बैठक में आगामी सरस्वती पूजा को भव्य, सुव्यवस्थित और गरिमामय ढंग से संपन्न कराने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में सर्वसम्मति से सरस्वती पूजा संचालन समिति का गठन किया गया। जिसमें गौरव सहाय को समिति का अध्यक्ष मनोनीत किया गया, रविंद्र प्रताप सिंह उर्फ रवि को कोषाध्यक्ष, कुणाल सिंह को संयोजक, रुपेश चौधरी को सचिव तथा कलाम को सह-कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई। वहीं मीडिया प्रभारी के रूप में रितेश खंडेलवाल को मनोनीत किया गया। सुशांत सोनी, तमीम फैजी एवं अनिल कुमार को सक्रिय सहयोगी के रूप में समिति में शामिल किया गया।
पूजा आयोजन को सफल बनाने के लिए अभय सिंहा, सुबोध मिश्रा, अजय मिश्रा, अर्जुन सोनी, कौशल ओझा, भावेश मिश्रा,अनुज सिन्हा,संजय लाल विश्वकर्मा,रणजीत सिंह, अरविंद राणा, विवेक सिंह,रूपेश दास, बबलू उपाध्याय, आशीष यादव, सुमन सिंह, अविरल बिहार, प्रमोद विश्वकर्मा, पुरुषोत्तम पांडे, कुंवर यादव एवं मिथिलेश पाठक को सहयोगी के रूप में शामिल किया गया है। इसके अलावा पूजा समिति में राजेंद्र दुबे, मुकुल अंसारी, नरेश कुमार, एतिखाब आलम, सुमंत शाह, लखन पासवान, के.के सिंह, उमाकांत शर्मा एवं सचिन खंडेलवाल को भी शामिल किया गया है। बैठक के दौरान यह भी कहा गया कि सरस्वती पूजा केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि ज्ञान, संस्कार और सकारात्मक सोच का प्रतीक है। प्रेस क्लब परिसर में लगातार तीसरे वर्ष होने जा रहा यह आयोजन पत्रकारों के बीच आपसी सौहार्द, सामाजिक एकता और सांस्कृतिक चेतना को और अधिक मजबूत करेगा। बैठक में गणतंत्र दिवस को लेकर भी सामान्य चर्चा हुई।
स्पष्ट किया गया कि झंडोत्तोलन निर्धारित समय पर किया जाएगा। क्लब अध्यक्ष मुरारी सिंह ने कहा कि हजारीबाग प्रेस क्लब में पूजा का आयोजन केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक नहीं, बल्कि पत्रकार साथियों के बीच आपसी सौहार्द, एकता और सांस्कृतिक चेतना को भी मजबूत करता है। वहीं सचिव दीपक सिंह ने कहा कि सरस्वती पूजा को लेकर की गई बैठक में आयोजन की रूपरेखा और व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की गई है। बैठक में उपाध्यक्ष सीतेश तिवारी, कोषाध्यक्ष सागर कुमार, संयुक्त सचिव भास्कर उपाध्याय, कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक पांडे, अर्जुन टुडू, एजाज आलम, प्रदीप सिंहा, विवेक सिंह, उमेश चौबे, भावेश मिश्रा, सुमन सिंहा समेत कई उपस्थित थे।
Leave a comment