झारखंड ई रिक्सा टोटो संघ के द्वारा रणधीर वर्मा चौक पर धनबाद जिला के अन्दर स्थाई पार्किंग इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन को लेकर एक दिवसीय धारना दिया गया। एवम संघ ने द्वारा धनबाद उपायुक्त महोदय संदीप कुमार जी को ज्ञापन दे कर अपनी मांग रखी। संघ के प्रवक्ता संतोष कुशवाहा ने कहा कि विगत वर्षो से धनबाद जिला के अन्तर्गत टोटो के स्थाई पड़ाव एवम इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन का मांग जिला प्रशासन के अधिकारी से निरंतर करते आ रहा है अनेको बार अनुमंडल पदाधिकारी/यातायात ट्रैफिक उपाधीक्षक/एवम नगर निगम धनबाद को पत्राचार करते हुए मांग कि गई जो आज तक लंबित है। भारत सरकार के द्वारा शहर और राज्य की वायुमंडल को प्रदूषित होने से बचाने के लिए इलेक्ट्रिक वाहन के रूप में टोटो को लाया गया जो कारगर साबित हो रहा है प्रदूषण नियंत्रण करने के लिए। श्रीमान से कहना है की भारत सरकार के द्वारा ई-रिक्शा जैसे इलेक्ट्रिक वाहनों का रजिस्ट्रेशन फीस माफ करने के लिए सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने इसके लिए नोटिफिकेशन का प्रारूप जारी कर दिया है. ।भारत सरकार एवम राज्य सरकार इस के लिए बहुत ही गंभीर है की वातावरण को प्रदूषित रहित बनाना है श्रीमान से कहना है कि धनबाद जिला के अन्तर्गत विभिन्न जगह पर टोटो की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है मगर स्थाई पड़ाव एक भी नही है आज एक दिवसीय महाधरना में उपस्थित प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव, संस्थापक मुन्ना कुशवाहा, सह संरक्षक तारिक अंसारी, प्रदेश सचिव राजेश राम, प्रदेश प्रवक्ता संतोष कुशवाहा, कोषाध्यक्ष रवि साव, जिलाध्यक्ष राजु वर्मा, कार्यसमिति सदस्य राजेश राम, प्रदीप मोदी, राजेश सिंह, दिपक यादव, राम जी, सोनू पासवान, टिप्पू अंसारी, प्रदीप मोदी, भोला यादव के साथ साथ सैकड़ो के संख्या में टोटो चालक उपस्थित थे
Leave a comment