
बुढ़मू मे अवैध कोयले का कारोबार जारी है, दर्जनों ट्रबो,डंफर, ट्रेक्टर, ओमनी और दुपहिया वाहनों से ढोया जा रहा है अवैध कोयला

बुढ़मू : थाना क्षेत्र में पिछले तीन महीनों से अवैध कोयले का कारोबार धंधा निरंतर जारी है यहां ट्रबो,ट्रेक्टर,पिकअप वैन,मारुती वैन सहित सैकड़ो दुपहिया वाहनों से दिन रात अवैध कोयले का ढूलाई जारी है.।
उक्त अवैध कोयला से आसपास के ईंट भट्टा धधक रहा है. इस पुरे अवैध कारोबार मे प्रशासन व वन विभाग की भूमिका पूरी तरह संदिग्ध है.
दिलचस्प बात तो यह है कि धड़ल्ले से बुढ़मू थाना होकर कोयले की गाड़ियां गुजरती हैं,पर पुलिस द्वारा धड़ पकड़ करने की बजाय पुलिस गाडियों से अवैध वसूली कर कोयला चोरों का मन बढ़ाने में लगी है।
अवैध उगाही का चारागाह है बालू व कोयला :
क्षेत्र मे कोयला हो या बालू, यहाँ अवैध उगाही चरम पर है. चाहे प्रशासन हो या वन विभाग हो उक्त खेल मे सभी संदिग्ध है.हरेक महीना करोड़ो का खेल यहाँ अवैध उगाही से होता है.

दर्जनों ईंट भट्टा मालिक भी चला रहे है अवैध कोयला :
उक्त कोयले के अवैध कारोबार मे बुढ़मू, ठाकुर गाँव, बंसरी, मांडर क्षेत्र के दर्जनों ईंट भट्टा मालिक भी संलिप्पत है.
इन वाहनों से होता है कोयला का अवैध ढूलाई :
- ट्रबो – 14
- ट्रेक्टर – 17
- पिकअप वैन – 7
- ओमनी वैन – 12
- Tata सूमो – 2
- स्कार्पिओ – 2
- डम्फर – 2
- दुपहिया वाहन – 300
अवैध कोयला कारोबार मे ये है सक्रिय : संदीप बंसरी व साकेत का 5 ट्रबो, जितेंद्र उमेडंडा 3ट्रबो, राजू मक्का 1 ट्रबो, मनोज चकमे 1पिकअप, विशाल ठाकुर गाँव 1पिकअप, शंकर 4 वैन, याकूब 1 ट्रबो, मांडर से 7 ट्रबो, नौशाद वैन 1, सूरज वैन 1, संजय 5ट्रबो, संजय भारती 1ट्रबो सहित 300 दुपहिया वाहनों से अवैध कोयलें का कारोबार जारी है.
Leave a comment