डकरा : राय पंचायत के दरहाटांड़ मे होली प्रीमियम लीग सीजन-9 का उदघाटन किया गया।मुख्य अतिथि मे आजसु नेता नागेश्वर महतो, समाजसेवी सुनील सिंह,राजा खान सहित अन्य अतिथियो ने फीता काटकर और खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त का टुर्नामेन्ट का उदघाटन किया।मौके पर छबि सिंह, मोहम्मद हुसैन,अकरम अंसारी,राजु खान,नसीम अहमद,सोएब आलम,पप्पू खान,मोबीन खान,कलीम अंसारी,फहीम अंसारी, इरफान आलम,शाहीद अंसारी,अब्दुल अंसारी, सादिक अंसारी,रजा अख्तर सहित कई लोग मौजूद थे।
Leave a comment