रामगढ़ जिले के पतरातु कटिया सरना स्थल स्थित विस्थापित प्रभावित संघर्ष मोर्चा के तत्वाधान में आज दिनांक 12 मार्च 2023 को पीवीयूएनएल के विस्थापित प्रभावित की बैठक कटिया सरना स्थल मे आदित्य नारायण प्रसाद के अध्यक्षता एवं किशोर महतो के संचालन में संपन्न हुई।आज की बैठक में आगामी 5 अप्रैल 2023 को विस्थापित प्रभावित संघर्ष मोर्चा का प्रस्तावित स्थापना दिवस को धूमधाम से मनाने को लेकर सभी गांव में अलग-अलग बैठक का व्यापक रूप से तैयारी करने का निर्णय लिया गया इसके लिए दिनांक 13 मार्च 2023 को किनी और जराद में बैठक किया जाएगा 15 मार्च 2023 को ग्राम हेसला, गेगदा, तालाताण्ड 18 मार्च 2023 को ग्राम पतरातू स्कूल बरवा टोला तथा आरासाहा 19 मार्च को ग्राम बरतूआ तथा 20 मार्च 2023 को ग्राम बरघुटुआ मेलानी एवं चेतमा 22 मार्च 2023 को कटिया एवं हरिहरपुर और 23 मार्च 2023 को किरिगाढा में बैठक किया जाएगाबैठक में कहा गया कि 5 अप्रैल 2023 को स्थापना दिवस में पीवीयूएनएल के विस्थापित प्रभावितों का हुजूम पीटीपीएस की धरती में उतरेगी स्थापना दिवस स्पष्ट होगा कि पीवीयूएनएल द्वारा विस्थापितों की जमीन पर स्थापित की जा रही पावर प्लांट का निर्माण और संचालन यहां के विस्थापितों के सहयोग से ही संभव हो पाएगा इनको अनदेखा कर मुमकिन नहीं हो पाएगा ।स्थापना दिवस की व्यापक तैयारी को लेकर सभी प्रमुख सक्रिय लोगों की बैठक आगामी 15 मार्च 2023 को श्री किशोर कुमार महतो के पीटीपीएस रोड नंबर 5 स्थित आवासीय कार्यालय में होगी। आज की बैठक में मुख्य रूप से कुमेल उरांव अब्दुल कयूम अंसारी राजा राम प्रसाद अलीम अंसारी भगवान सिंह छोटू करमाली माधव प्रसाद सुरेश साहू श्याम कुमार महतो संदीप कुमार सुजीत कुमार गोपाल महतो धर्मनाथ सिंह रिंकू देवी अनीता देवी बिना देवी राम कुमार सिंह नेपाल प्रजापति कामेश्वर महतो विष्णु मुन्ना संजय कुमार अलीम अंसारी आदि उपस्थित हुए।
Leave a comment