हजारीबाग शहर के कटकमसांडी रोड में एसबीआई बैंक के सामने, आजाद नगर, पेलावल स्थित इलीट कंपलेक्स परिसर में नवीन प्रतिष्ठान “हेयर पॉइंट- द प्रोफेशनल ब्यूटी पार्लर” का विधिवत उद्घाटन बुधवार को हजारीबाग के प्रसिद्ध समाजसेवी श्रद्धानंद सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि फीता काटकर किया। इस नवीन ब्यूटी पार्लर की संचालिका महजबीन प्रवीण हैं। इसी ब्यूटी पार्लर के निचले हिस्से में हेयर पॉइंट मेंस पार्लर प्रतिष्ठान संचालित है। मेंस पार्लर के अपार सफलता के बाद महिलाओं और बच्चों के लिए ब्यूटी पार्लर का शुरूआत किया गया है। यहां सभी प्रकार के हेयर कट, मसाज, मेहंदी, दुल्हन सज्जा का काम उचित दर भी किया जाएगा। उद्घाटन के पश्चात श्रद्धानंद सिंह ने नवीन ब्यूटी पार्लर के उज्जवल भविष्य की कामना की और संचालिका को ढेरों शुभकामनाएं एवं बधाई दी ।
उद्घाटन के अवसर पर विशेष रूप से तनवीर अहमद, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के नेता सरफराज हैदर, ब्यूटिसिसियन शेखसार प्रवीण, शिफा अहमद, आमना खातून, खुशबू प्रवीण, जीनत प्रवीण, यासमीन प्रवीण, जाया प्रवीण, मो. शोएब, मो. शमीम तनवीर अहमद, एजाजुल हक, मो. शमसुद्दीन, मो. सगीर, विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी, कार्यालय प्रभारी विशेषांक वर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें ।

Leave a comment