धनबाद बरवाअड्डा N H2 में सुबह से ही लगी जाम देखते ही देखते गाड़ियों की लंबी कतारें लगती गई और सड़कों पर गाड़ियां रेंगती रही बताते चले आए दिन जाम की समस्याएं उत्पन्न होती बरवा अड्डा किसान चौक के समीप सड़क निर्माण हो रही है जिससे के धनबाद से आने वाली गाड़ियां हो या फिर गोविंदपुर की ओर से आने वाली गाड़ियां जाम का सामना करना पड़ा जब तक पूरी तरह से सड़क बारामती व चौड़ीकरण नहीं हो जाती जाम की समस्या बनी रहेगी जबकि वहां ऑटो का ठहराव भी है घंटों लगा रहा जाम स्थानीय थाना ने भी जाम की समस्या का नहीं लिया जायेजा सड़कों पर रेंगती रही गाड़ियां इसी दौरान धनबाद बरवाडा रोड भी देखते ही देखते जाम होती चली गई और गाड़ियों की कतारें लगती चली गए लोग जाम से निजात पाने के लिए इधर से उधर गाड़ियों को मोड़ते दिखे लेकिन निकलने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा
Leave a comment