बोकारो ग्रामीण रैयत अधिकार मोर्चा के घायल साथियों को
देखने पहुंचे मासस के केंद्रीय सचिव बबलू महतो जगदीश रवानी के बड़े सुपुत्र करमु रवानी एवं बोकारो जिला के मासस जिला सचिव श्री गयाराम शर्मा
आप सबों को मालूम होगा रेलवे द्वारा ग्रामीणों के घर तोड़े जाने के बाद से ही घनघरी में विगत 173 दिनों से ग्रामीण घटना स्थल पर शान्तिपूर्ण तरीके से धारना पर बैठे हुए थे, लेकिन दोबारा पुण: रेलवे प्रशासन आने से मौहल बिगाड़ गया और नोंक झोंक में दर्जनों ग्रामीण घायल हो गए, जिसकी सुचना पर सभी नेताओं ने बोकारो के सदर अस्पताल जाकर घायलों का हाल चाल जाना और डॉक्टर से बात कर उन्हें बेहतर ईलाज करने को कहा
Leave a comment