गिरिडीह बिरनी प्रखंड क्षेत्र के तुलाडीह सामुदायिक भवन के समक्ष माहुरी वैश्य मंडल भरकट्टा एवं माहुरी वैश्य नवयुवक समिति भरकट्टा के द्वारा कुल देवी मां मथुरासिनी पुजनोत्सव के उपलक्ष्य में भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें धनबाद से चलकर आए कलाकारों ने उपस्थित लोगों को खूब झुमाया साथ ही शानदार झांकी का भी आयोजन किया गया कलाकारों में ऑर्गेनाइजर सोनू गुप्ता ,एस एस म्यूजिकल ग्रुप के डायरेक्टर मुकेश दुबे, गायिका अनु दुबे, कंचन पाण्डेय,सावन कुमार,छोटा लखा , प्रदीप चौहान, विनोद कुमार, सागर कुमार एवं चीकू कुमार शामिल थे कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने भक्ति गीतों के साथ ही शानदार झांकी का आनंद लिए साथ ही इस भक्ति जागरण कार्यक्रम में माहुरी वैश्य नवयुवक समिति के केंद्रीय पदाधिकारियों के साथ ही विभिन्न मंडलों से उपस्थित हुए पदाधिकारियों को माहुरी वैश्य मंडल भरकट्टा एवं माहुरी वैश्य नवयुवक समिति भरकट्टा एवं माहुरी वैश्य महिला एवं बालिका समिति के द्वारा सम्मानित किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए माहुरी वैश्य नवयुवक समिति केंद्रीय अध्यक्ष संजीत तर्वे ने शानदार आयोजन के लिए भरकट्टा मंडल को बधाई दिए साथ ही माहुरी वैश्य महामंडल के द्वारा आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह पर विस्तार पूर्वक जानकारी दिए इस दौरान मुख्य रूप से उपस्थित रहे भरकट्टा माहुरी वैश्य मंडल अध्यक्ष अजीत चरणपहाडी, नवयुवक समिति अध्यक्ष राकेश तर्वे, केंद्रीय उपाध्यक्ष अतुल सेठ, केंद्रीय मीडिया प्रभारी अमित तर्वे, केंद्रीय सदस्य पिंटू तर्वे,पेशम पंचायत समिति सदस्य शीतल तर्वे, प्रतिनिधि विक्रम तर्वे, जितेंद्र सेठ, अरूण तर्वे, नवयुवक समिति सचिव प्रेम तर्वे, कोषाध्यक्ष अमरजीत वैश्कियार, मीडिया प्रभारी चंदन तर्वे,गोलू तर्वे, सुमन वैश्कियार, आनंद तर्वे, सदानंद राम, रितेश माथुर, शंभू सेठ, अजीत कुमार, अमित तर्वे,ऊषा देवी, संयोगिता देवी, प्रिती कुमारी, सुजाता देवी समेत हजारों लोग उपस्थित थे
Leave a comment