ब्यूरो रिपोर्ट,अमर गोस्वामी
लोहरदगा टाइनी टास्क और त्रिवेणी कॉन्वेंट में वार्षिक परीक्षा फल किया गया घोषित। परीक्षा परिणाम पाकर बच्चों का चेहरा खुशी से खिल उठा ।कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा 5 तक का बच्चों का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत अच्छा रहा। विद्यालय में प्रथम स्थान कक्षा नर्सरी अ से रुद्रांग पांडे ,प्रतिक राज, नर्सरी ब से रीतवी उरांव और अनविका आभ्या ,एल के जी अ से आद्विक जायसवाल, एलकेजी ब से आयुषी उरांव, यूकेजी अ से श्रद्धा श्री , यूकेजी ब से सिया कुसुम यूकेजी स से तन्मय यादव, कक्षा एक अ से कृष्टि खलखो, कक्षा एक ब से एकांश अग्रवाल अग्रवाल , कक्षा एक स से अर्षिता अग्रवाल , कक्षा दो अ से अंशी उरांव, कक्षा दो ब से रित्विक साहू , कक्षा तीन अ से अश्विन मेहता 3 ब से हिजा आलिया कक्षा चार अ से अपेक्षा दास कक्षा 4 ब से हर्ष कुमार पांच अ से आराध्या लकड़ा और पांच ब से एम डी अतीफ इमाम का रहा। विद्यालय के एडमिनिस्ट्रेटर मिस्टर रघुवीर शर्मा ने मेधावी बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि इससे भी ज्यादा अच्छे अंक लाने का प्रयास करें ताकि अपने माता-पिता का विद्यालय का नाम ऊंचा कर सके। बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आप सभी हमेशा अपने लक्ष्य को ध्यान में रखकर पढ़ाई करें और अपना मार्ग प्रशस्त करें ।पढ़ाई के साथ-साथ सह शैक्षणिक गतिविधियों में भी हमेशा अव्वल रहे ।पढ़ाई के साथ-साथ अच्छे संस्कार भी होने चाहिए ।अपने कर्तव्य का पालन करें ।इस परीक्षा को सफल बनाने में अभिभावकों , बच्चोंऔर शिक्षिकाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
Leave a comment