
हज़ारीबाग सदर प्रखण्ड पोता पंचायत के चंदवार के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में मंगलवार 29 मार्च को प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया. प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी गुंजन कुमारी सिन्हा , प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष राजीव कुमार मेहता गुरहेत पंचायत मुखिया महेश तिग्गा सिंदूर पंचायत के मुखिया सरोज देवी मुखिया लालधारी डॉ अंम्ब्रेस कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन किया.
स्वास्थ्य शिविर में 18 स्टॉल लगाए गए थे. जिसमे चिकित्सकों ने लोगो को स्वास्थ्य जांच, परामर्श के साथ मुफ्त दवाइयां दी. दांत, मलेरिया, टीबी, फाइलेरिया, कुष्ठ, आयुष्मान कार्डआदि के अलग-अलग स्टॉलो पर चिकित्सको की प्रतिनियुक्ति की गई थी. इस दौरान पोता पंचायत , सखिया पंचायत , बेहरी पंचायत , गुरहेत ,चंदवार मरेहेता, लारा सहित कई गांवो से काफी संख्या में लोग स्वास्थ्य जांच कराने पहुंचे. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी गुंजन कुमारी सिन्हा ने कहा कि राज्य सरकार प्राथमिकता के साथ लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करा रही है. इसी उद्देश्य से स्वास्थ्य मेला का आयोजन हर प्रखंड में किया जा रहा है. उन्होनें ने कहा कि अस्पताल में जो भी कमी है, उसे अपने स्तर से पूरा करने का प्रयास करूंगी.
शिविर में चिकित्सक डॉ.राजेश प्रसाद, डॉ अमरेश कुमार, डॉ पूनम सेविका,डॉक्टर आयुषी प्रसाद डॉक्टर, डॉ उमेश चंद्रमाँ, डॉ सुरेंदर राम,श्री जागेश्वर शर्मा, जलसाहिया नर्मदा देवी समाजसेवी कृष्णा प्रसाद पंडित जी, सुनीता देवी और अर्जुन मेहता राम कुमार मेहता कुणाल राम,संजय पांडे,व अन्य लोग मौजूद थे.
Leave a comment