धनबाद शहर के पुराना बाजार स्थित हल्की बारिश होने से सड़कों पर मोटी मोटी खिचड़ी जम गई है जिस कारण राहगीरों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है बताते चलें आपको के इस हल्की बारिश ने धनबाद नगर निगम की पोल खोल कर रख दी है पुराना बाजार में अच्छी खासी भीड़ देखी जा रही है बावजूद इसके के लोग पैदल चलकर बाजार हाट करने को मजबूर हैं नगर निगम की अगर बात की जाए तो आए दिन साफ सफाई में कोताही बरती जा रही है बावजूद इसके के लोग बदहाली के आलम में जीने को है मजबूर पुराना बाजार में हल्की बारिश से बीच सड़क पर कीचड़ जम जाने से राहगीरों को आने-जाने में रजारहट करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है सत्ता के मोटरसाइकिल सवार गिरते-गिरते भी बच रहे हैं इससे चाहिए कि नगर निगम को तत्काल साफ-सफाई कर सड़क मरम्मत ही का जो भी उपाय हो वह करें ऐसे में बारिश ने एक बार फिर से नगर निगम का पोल खोल कर रख दी है पुराना बाजार चेंबर अधिकारी ने बड़े बड़े होडिंग बैनर लगे दिख रहे जनता परेशानी उठा रही है
Leave a comment