Jharkhand

इचाक में सवा दो करोड़ की दो बड़ी योजनाओं का शिलान्यास

Share
Share
Khabar365news

हजारीबाग | नई शिक्षा नीति  के तहत अब बच्चे व्यवसायिक शिक्षा भी कर सकेंगे हासिल-अन्नापूर्णा डीएमएफटी फंड से स्वीकृत हजारीबाग के इचाक प्रखंड प्रखंड के दो पंचायतों में लगभग सवा 2 करोड़ की लागत से बनने वाले दो बड़ी योजनाओं का शिलान्यास मुख्य अतिथि सांसद सह केंद्रीय राज्य शिक्षा मंत्री अन्नपूर्णा देवी, विधायक अमित कुमार यादव, जिप अध्यक्ष उमेश प्रसाद मेहता और जिप सदस्या रेणु देवी ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़कर और शिलापट्ट अनावरण कर किया ।

इनमे से एक अलौंजा से दारू प्रखंड के झुमरा जाने वाली सड़क के बीच स्थित नाला पर 74 लाख की लागत से बनने वाले पुलिया निर्माण और 1.51 करोड की लागत से सुदूरवर्ती डाढा गांव में स्थित मॉडल स्कूल में चहारदीवारी निर्माण समेत विविध उन्नयन कार्य शामिल हैं। मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि भाजपा के नरेंद्र मोदी की सरकार शिक्षा के समग्र विकास के लिए कृत संकल्पित है। सुदूरवर्ती गांवों के बच्चे भी मॉडल स्कूल जैसे विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हासिल करे, इसके लिए रोज नई योजनाओं पर विचार किया जा रहा है। इसी का परीणाम है। मॉडल स्कूल और विद्यालयों का अपग्रेडेशन। सरकार ने 34 साल बाद नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति लाई जिसमे कई सकारात्मक बदलाव किए गए हैं।

  इसके तहत बच्चे अब गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के साथ साथ व्यवसायिक शिक्षा भी ग्रहण कर सकेंगे। विशिष्ट अतिथि विधायक अमित कुमार यादव ने कहा कि जल्द ही मॉडल स्कूल आवासीय होंगे। इसके लिए प्रयास जारी है। वहीं जिप अध्यक्ष उमेश प्रसाद मेहता ने अपने संबोधन में विद्यालय के बच्चों के अवागमन हेतू विधायक द्वारा बस मुहैया कराने के अधूरे वायदे को याद दिलाया। मंच संचालन मुखिया प्रतिनिधि दयानंद मेहता ने किया।  मौके पर डाढा पंचायत की मुखिया सुनिता देवी ने सांसद महोदया को ज्ञापन सौंपकर डाढा के रामसागर बांध में सिंचाई हेतू नहर निर्माण, मवि डाढा को उच्च विद्यालय में अपग्रेड कराने, दिघी से डाडीघाघर पंचायत के फुफंदी तक सड़क निर्माण और बभनी के  बांका टोला में पुलिया निर्माण की मांग की। मौके पर सांसद प्रतिनिधि सुनिल मेहता, भागवत मेहता, हरिहर मेहता, ओम प्रकाश मेहता, विधायक प्रतिनिधि सच्चिदानद अग्रवाल, मुखिया प्रतिनिधि दयानंद मेहता, पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष गौतम नारायण सिंह, मुखिया नंदकिशोर मेहता, सिकन्दर मेहता, विद्यालय के प्राचार्य सहनवाज हसन, पूर्व मुखिया सुनील मेहता, निर्मल कुमार, संजय कुमार मेहता, अशोक मेहता, दिलीप मेहता, मुकेश उपाध्याय, रितेश कुमार, निर्मल कुमार मेहता, मनोज कुमार मेहता समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Categories

Calender

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031







Related Articles
BreakingCrimeJharkhandUttar Pradeshब्रेकिंग

एसटीएफ ने प्रयागराज में धनबाद का कुख्यात अपराधी आशीष रंजन उर्फ छोटू सिंह का किया एनकाउंटर

Khabar365newsप्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में धनबाद के कुख्यात अपराधी आशीष रंजन...

CrimeJharkhandRanchi

रांची के बेड़ो में पुलिस ने 2 अपराधियों को किया गिरफ्तार, हथियार एवं 5 बाइक बरामद

Khabar365newsरांची : बेड़ो पुलिस ने रांची एसएसपी के निर्देश पर पुरनापानी जंगल...

BreakingCrimeGUMLAJharkhand

मुठभेड़ में 15 लाख का इनामी पीएलएफआई कमांडर मार्टिन केरकेट्टा ढेर

Khabar365newsगुमला ब्रेकिंग । नक्सल विरोधी अभियान में पुलिस को मिली बड़ी सफलता,...

JharkhandRanchi

रांची एयरपोर्ट पर पहुंचा दिशोम गुरु शिबू सोरेन का पार्थिव शरीर

Khabar365newsरांची। दिशोम गुरु शिबू सोरेन का पार्थिव शरीर रांची के बिरसा मुंडा...