जल संरक्षण अभियान को जन आंदोलन बनाने के लिए जल गुरु श्री महेंद्र मोदी आईपीएस पूर्व DGP उत्तर प्रदेश का श्रमदान कार्यक्रम लगातार धूप छाँव की परवाह किए बिना दिन रात अनवरत जारी है।
सिरका गाँव ब्लाक कटकमदाग में उन्होंने ग्रामीणों की मीटिंग की,
फिर चापानल और कुआं को सदानीरा बनाने के लिए महा इंद्र कूप मॉडल विकसित करने व रिचार्ज सिस्टम बनाने के लिए सर्वे किया। फिर चिन्हित किया, फिर ppt से मॉडल को समझाया ।
लोगों ने पेय जल की समस्या बतायी तो उन्होंने स्थायी समाधान 4 माह या 15 माह में निकालने का मॉडल समझाया।
इसी प्रकार गाँव बांका में चापाकल व कुआं का जल स्तर आदर्श ऊंचाई तक उठाने के लिए श्रमदान करवाए और कच्ची सड़क गली का वर्षा जल सिल्ट सेटलमेंट चैंबर से साफ कर परित्यक्त कुआं में गिराने का निर्देश दिया जिसपर jcb मशीन से काम करने का निर्णय लिया ।यह जन सहयोग से होना है
इस प्रकार माननीय मोदीजी प्रधान मंत्री के मंत्र को धरातल पर साकार करने के लिए one man army काम कर रही है।
ध्यातव्य है कि हजारीबाग, कोडरमा रामगढ और धीरे-धीरे पूरे झारखंड को गोद लेने का कार्य जारी है।
पिक्चर्स देर रात अप्रैल तथा आज दोपहर 12 बजे तक जारी रहा. अवकाश और आराम नहीं जानते।
इस कार्यक्रम में पूर्व प्राचार्य जिला स्कूल सर्व श्री सुख मंगल सिंह, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित बालेश्वर राम , ब्लाक कटकमदाग प्रमुख श्रीमती कुमारी बिनीता , समाजसेवी सह पूर्व मुखिया श्री उदय साव ,परमेश्वर साव,मोहन राम,विकास राम,आसा देवी ,किरण देवी,पिंटू साव,उपेंद्र साव, सुरेस साव वार्ड सदस्य,सुमित्रा देवी,सुनीता देवी,लीला देवी,पवन तुरी, सिरका,बांका, कुसुम्भा,कटकमदाग के अन्य 50 ग्रामीण शामिल हुए।



Leave a comment