धनबाद, 22 अप्रैल मासस स्थापना दिवस सह लेनिन जयंती के अवसर पर पुराना बाजार, टेंपल रोड अग्रसेन भवन में एक सेमिनार को संबोधित करते हुए मासस के केंद्रीय अध्यक्ष आनंद महतो ने कहा कि तमाम तरह के जहलतो से मुक्ति का सोच एक मात्र वामपंथियों के पास है l उसका एकमात्र रास्ता समाजवादी दिशा में मानसिक क्रांति का प्रतिफल है l वर्ग संघर्ष ही समाज की सच्चाई है l जिसका अंतिम लक्ष्य समाजवाद और साम्यवाद है l केंद्रीय महामंत्री हलधर महतो ने कहा कि मासस का जन्म अनवरत संघर्षों का परिणाम है जिसका नेतृत्व कामरेड ऐ के राय जैसा प्रखर मार्क्सवादी ने किया है l केंद्रीय सचिव हरिप्रसाद पप्पू ने कहा कि मार्क्सवाद का प्रयोग लेनिन ने करके धरती पर समाजवाद की ठोस बुनियाद रखी और रूस में यूएसएसआर का गठन किया l सेमिनार के पूर्व मासस केंद्रीय कार्यालय के बाहर झंडोत्तोलन कर प्रारंभ किया l सेमिनार की अध्यक्षता पांच सदस्ये मंडली ने किया l सेमिनार में महिला नेत्री शुक्ला दास, ललिता देवी एवं रंजीत यादव अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ मासस में शामिल हुए l मसविदा सुभाष सिंह ने पढ़ा l सेमिनार में मुख्य रूप से मासस जिला अध्यक्ष बिंदा पासवान, अगम राम, पार्वती चक्रवर्ती, मुक्तेश्वर महतो, गणेश महतो, आनंद मयिपाल, सुभाष चटर्जी, दिलीप महतो, पवन महतो, राणा चट्टराज, टूटन मुखर्जी, हिमांशु मंडल,सारथी मंडल, विजय पासवान, संदीप कौशल,अमन चौहान, मोती लाल हेम्ब्रम, लाल मोहन महतो,हीरालाल महतो, देवाशीष पांडे, संतोष रवानी, काशीनाथ मंडल, रामप्रवेश यादव, हरे मुरारी महतो, धर्म बाउरी, मनीष यादव, राकेश सिंह, सत्यनारायण सिंह, रामप्रकाश महतो, समसुद्दीन अंसारी,गोपाल दास, सुरेश दास, भूषण महतो, विश्वजीत राय, बुटन सिंह, देवाशीष पासवान, मंटू महतो, भगत राम महतो, राजेश बिरुआ, कांता पासवान, शिव बालक पासवान, भगवान पासवान आदि शामिल थे l
Leave a comment